Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर ने ‘BFFs Vogue’ में किया खुलासा, बॉलीवुड के तीन बड़े एक्टर्स ने उनकी फिल्म में काम करने से किया था इंकार

करण जौहर ने ‘BFFs Vogue’ में किया खुलासा, बॉलीवुड के तीन बड़े एक्टर्स ने उनकी फिल्म में काम करने से किया था इंकार

फिल्ममेकर करण जौहर Vogue BFFs के सेंकड सीजन में रियल लाइफ बेस्ट फ्रेंड श्वेता बच्चन नंदा के साथ नेहा धूपिया के शो में पहुंचे. शो में करण जौहर ने खुलासा किया इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स ने उनको रिजेक्ट कर दिया. रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अर्जुन कपूर के साथ करण काम करना चाहते थे और उनको फिल्में भी ऑफर की थी लेकिन तीनों ही स्टार्स ने उनकी फिल्में करने से मना कर दिया. हालांकि अब करण और रोहित शेट्टी मिलकर फिल्म सिंबा बना रहे है जिसमें रणवीर सिंह मेन लीड में दिखाई देंगे.

Advertisement
  • January 22, 2018 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड में स्टार्स के रिजेक्शन के बारे में तो आपने खूब सुना होगा लेकिन क्या कभी किसी डायरेक्टर के रिजेक्शन के बारे में सुना हैं. बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुके फिल्ममेकर करण जौहर ने बताया कि वह भी कुछ बड़े एक्टर्स द्वारा रिजेक्ट हो चुके हैं. फिल्ममेकर करणजौहर BFFs Vogue शो के सेंकड सीजन के पहले मेहमान बनें. इसे नेहा धूपिया होस्ट कर रही हैं. शो में करणजौहर को उनकी रियल लाइफ बेस्ट फ्रेंड श्वेता बच्चन नंदा ने ज्वॉइन किया.

सभी को अपने सवालों से खुद के शो कॉफी विद करण में ग्रिल करने वाले करण जौहर से नेहा ने कुछ तीखे सवाल किए जिसके उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर को कई बार अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे लेकिन तीनों ने ही उनके साथ काम करने से मना कर दिया. हालांकि, रणवीर सिंह रोहित शेट्टी और करण जौहर द्वारा मिल कर बनाई जा रही फिल्म ‘सिंबा’ में नजर आने वाले हैं.

साथ ही करण जल्द अपने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को फिल्म ‘धड़क’ से लॉन्च करने वाले हैं. करण जौहर इन दिनों स्टार प्लस के शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में रोहित शेट्टी के साथ शो को जज करते नजर आ रहे हैं. शो को लेकर करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आज के टाइम में सिंगिंग और डांसिंग को लेकर कई सारे शो बन रहे हैं. लेकिन एक्टिंग को लेकर ज्यादा शो नहीं बनते. हमें उम्मीद है कि यह शो देश को बढ़िया एक्टर्स देगा और इस शो के जरिए कई सारे स्ट्रगलर एक्टर्स अपना करियर बना पाएंगे. बता दें कि, इस शो को जीतने वाले कंटेस्टेंट को रोहित और करण अपनी अगली फिल्म में कास्ट करेंगे.

करण जौहर ने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ की रिलीज डेट का किया ऐलान

स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में नहीं होगीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया Reveal

https://www.youtube.com/watch?v=SaLnXRZM4LM

https://www.youtube.com/watch?v=MAC8QfoqkrE

 

Tags

Advertisement