Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ में नहीं होगीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया Reveal

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ में नहीं होगीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया Reveal

डॉयरेक्टर और प्रड्यूसर करण जौहर उन सभी खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि उनकी आगामी फिल्म स्टूडेंट ऑफ ईयर 2 में मुख्य भूमिका में मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर हैं. करण जौहर ने कहा कि मैं उनके इस खिताब को जीतने के बाद मिला तक नहीं हूं. गौरतलब है कि हाल में करण जौहर को उनकी आत्मकथा 'एन अनसूइटेबल बॉय' के लिए पॉप्युलर चॉइस अवॉर्ड कैटेगरी में बेस्ट ऑथर का अवॉर्ड दिया गया था. अपनी इस आत्मकथा में करण ने अपने सिनमाई करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातों का खुलासा किया था.

Advertisement
Manushi Chhillar, Student of the Year
  • January 19, 2018 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. करण जौहर ने उन तमाम खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि फिल्म में मानुषी छिल्लर हैं. खबरे थी कि करण जौहर की अपकमिंग फिल्म स्टूडेंट ऑफ ईयर 2 में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भूमिका भूमिका में होंगी. करण जौहर ने कहा कि हमें मानुषी छिल्लर के काम पर गर्व है. मानुषी ने मिस वर्ल्ड बनकर देश का नाम रौशन किया है. लेकिन उन खबरों में सत्यता नहीं है जिसमें कहा जा रहा है कि मानुषी छिल्लर स्टूडेंट ऑफ ईयर 2 में हैं.

विजक्राफ्ट के साथ साझेदारी में रेमंड क्रॉसवर्ड बुक अवार्डस में करण जौहर ने बताया कि उनके निर्देशन में बनने वाली फिल्म स्टूंडेंट ऑफ ईयर 2 में मिस वर्ल्ड 2017 नहीं हैं. इस इवेंट में करण जौहर ने कहा कि हमें मानुषी की अचीवमेंट पर गर्व है. मानुषी छिल्लर ये खिताब जीतना डिसर्व करती हैं. जब मानुषी ने ये खिताब जीता मैं उससे पहले एक इवेंट पर उनसे मिल चुका था, और तभी मैंने मानुषी में ये टाइटल जीतने की संभावानएं देखीं थी. करण जौहर ने कहा कि उनके ये टाइटल जीतने के बाद अभीतक मैं उनसे मिला तक नहीं हूं.

गौरतलब है कि हाल में करण जौहर को उनकी आत्मकथा ‘एन अनसूइटेबल बॉय’ के लिए पॉप्युलर चॉइस अवॉर्ड कैटेगरी में बेस्ट ऑथर का अवॉर्ड दिया गया था. अपनी इस आत्मकथा में करण ने अपने सिनमाई करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातों का खुलासा किया था. करण जौहर आगामी प्रोडक्शन की फिल्म ‘ड्राइव’ और ‘राजी’ जल्द सिनेमाघरों में आने वाली है. राजी में करण जौहर की फेवरेट स्टार आलिया भट्ट हैं.

OMG… पद्मावत’ के बाद ‘गली ब्वॉय’ के लिए रणवीर सिंह ने वजन किया इतना कम की देख कर रह जाएंगे दंग

डब्बू रतनानी कैलेंडर लॉन्च पर बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती नजर आईं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर

https://www.youtube.com/watch?v=8FSNx2yRQFs

Tags

Advertisement