मुंबई: आज शुक्रवार को एक नई फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस शुक्रवार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई है. ये फिल्म काफी खास है, क्योंकि करण जौहर ने 7 साल बाद डायरेक्शन में अपनी वापसी की है. जिसके लिए करण ने […]
मुंबई: आज शुक्रवार को एक नई फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस शुक्रवार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई है. ये फिल्म काफी खास है, क्योंकि करण जौहर ने 7 साल बाद डायरेक्शन में अपनी वापसी की है. जिसके लिए करण ने एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा को चुना. वहीं बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शुमार रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को कास्ट किया. सितारों की फौज से सजी ये फिल्म आज थिएटर्स में एंट्री ले चुकी है.
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में हम मिलते है ‘फिकर नॉट’ एटीट्यूड वाले दिल्ली के पंजाबी लड़के रॉकी रंधावा से, जिसकी लाइफ जिम, डिजाइनर कपड़े और प्रोटीन शेक के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं तो दूसरी ओर हैं स्मार्ट और इंटेलिजेंट रानी चटर्जी यानी आलिया भट्ट जो अपनी बेबाक रिपोर्टिंग के लिए काफी मशहूर हैं. वहीं अपने दादा यानी धर्मेंद्र और दादी यानी शबाना आजमी की अधूरी प्रेम कहानी को पूरा करने का प्रयास करते हुए रॉकी और रानी को एक दूसरे से प्यार हो जाता है, जो एक दूसरे से काफी अलग है. अब देखने ये है कि रॉकी और रानी अपने इस अनोखे रिश्ते के लिए परिवार वालों को मनाने में कामयाब होंगे या नहीं ये जानने के लिए आपको सिनेमाघर का रुख करना पड़ेगा.
दरअसल एक लंबे ब्रेक के बाद फिल्म का निर्देशन करने वाले करण जौहर ने इस कहानी के साथ एक नई सोच दरशकों के सामने पेश करने की कोशिश की है. कुछ-कुछ होता है, है. कभी खुशी कभी गम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले निर्देशक करण जौहर दर्शकों की नब्ज को अच्छी तरह से पहचानते हैं लेकिन फिर भी अपनी पुराने स्टाइल में उन्होंने फिल्म में कुछ महत्त्वपूर्ण बदलाव किए हैं. एक ज़बरदस्त लव स्टोरी पेश करने के साथ करण जौहर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में कई संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं.