मुंबई, हाल ही में कियारा आडवाणी से एक इवेंट के दौरान शादी को लेकर सवाल किया गया. जिसका जवाब भी उन्होंने काफी शानदार दिया था. इस दौरान करण जौहर ने अपनी शादी को लेकर सवाल किये जाने पर उत्सुकता जताई. जिसे लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि करण भी शायद जल्द शादी करें. […]
मुंबई, हाल ही में कियारा आडवाणी से एक इवेंट के दौरान शादी को लेकर सवाल किया गया. जिसका जवाब भी उन्होंने काफी शानदार दिया था. इस दौरान करण जौहर ने अपनी शादी को लेकर सवाल किये जाने पर उत्सुकता जताई. जिसे लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि करण भी शायद जल्द शादी करें.
कियारा आडवाणी की फिल्म भूलभुलैया 2 अब बॉक्स ऑफिस पर छा चुकी है. जहां अभिनेत्री की अगली फिल्म बी टाउन के सबसे चर्चित निर्देशक करण जौहर के निर्देशन में आ रही है. इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया जा चुका है. जहां फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जुग जुग जियो की पूरी कास्ट के साथ-साथ करण जौहर भी मौजूद रहे. इस बीच जब कियारा आडवाणी से एक पत्रकार ने सवाल किया कि कब अपना घर बसाने जा रही हैं. तो इसपर करण का रिएक्शन देखने लायक रहा. निर्देशक ने तुरंत इस सवाल पर कहा कि कोई उनसे भी तो उनकी शादी के बारे में पूछे.
इवेंट के दौरान निर्देशक करण जौहर ने मीडिया द्वारा कियारा से किये गए शादी के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कियारा जब अपने सवाल का जवाब दे रही थीं तब उन्होंने (करण ने) बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, ‘आपने मेरी शादी के बारे में तो पूछा ही नहीं. मैं 50 साल का हो गया हूं. क्या आपको मैं शादी करने के लायक नहीं लगता. मैं भी शादी कर सकता हूं. शादी कोई टैलेंट नहीं, मजबूरी होती है.’ अब सोचने वाली बात है कि क्या करण वाकई चाहते हैं कि उनकी शादी के सवाल पूछे जाए. क्या करण जल्द ही अपनी शादी की भी तैयारी करने वाले हैं. बहरहाल कियारा का इस सवाल पर जवाब काफी लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स को पसंद आ रहा यही.
अपने ब्रेकअप के बाद अब अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने शादी के सवालों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. जहां पिछले दिनों जब उनसे शादी पर सवाल किया गया तो उन्होंने शानदार जवाब दिया. जिसे सुनकर शायद आज के दौर में कई लड़कियां प्रेरणा ले सकती हैं. जब कियारा से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया कि वह कब शादी कर रही हैं तो उन्होंने कहा- शादी के बिना भी वह वेल सेटल्ड रह सकती हैं. ठीक कहा ना? वह वेल सेटल्ड हैं. काम कर रही हैं. और खुश हैं. उनके इस जवाब ने तो इस सवाल को ही तोड़ दिया. उनका यह जवाब सबूत है कि कियारा अब अपनी पिछली रिलेशनशिप से और अपने ब्रेकअप से मूव ऑन कर चुकी हैं.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार