मुंबई: कारण जौहर एक ऐसे फिल्म मेकर है, जो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर ट्रोल होते हैं। बॉलीवुड में कोई भी मुद्दा होता है तो करण जौहर का नाम उससे जरूर जोड़ा जाता है। कई बार तो करण भी इस बारे में बात कर चुके हैं। अब इतनी नेगेटिविटी से परेशान होकर करण ने एक बड़ा फैसला ले लिया है। जी हाँ! करण जौहर ने अब अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद एक पोस्ट साझा कर दी है। करण जौहर ने ट्वीट किया, पॉजिटिव एनर्जी के लिए मैं स्पेस बना रहा हूं। ये इसके लिए एक बड़ा कदम है। लास्ट में उन्होंने लिखा- गुड बाय ट्विटर। इस ट्वीट के बाद करण ने ट्वीट हटा दिया है।
इस ट्वीट के बाद करण ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं। फैंस ट्वीट कर रहे हैं कि आपको अपने लिए थोड़ा ब्रेक लेना जरुरी है। तो कोई कमेंट कर रहा है कि मेंटल हेल्थ बेहद आवश्यक है तो ये ब्रेक जरूरी है। वहीं कुछ लोग करण जौहर को ट्रोल भी कर रहे हैं।
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान करण ने बताया था कि इंडस्ट्री के कुछ लोगों को उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र पसंद नहीं आई थी। उन्होंने फिल्म को लेकर नेगेटिव कमेंट भी दिए थे। हालांकि इस दौरान करण ने किसी का नाम नहीं लिया था। करण ने कहा था, मुझे दूसरों की राय से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन मुझे कभी-कभी बुरा जरूर लगता है क्योंकि हमारी इंडस्ट्री में ही ऐसे लोग मौजूद हैं। आपको क्रिटिक्स बन कर अपना रिव्यू देने का पूरा हक है लेकिन नेगेटिव कमेंट्स से अच्छा नहीं लगता है।
आगे करण कहते हैं कभी-कभी मुझे लगता है कि हम सब इसी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं तो क्या आप नहीं चाहते कि हमारी कोई फिल्म चले। इंडस्ट्री के कुछ लोग जो खुद को मीडया के सदस्य बताते हैं, वो भी फिल्म के ख़राब प्रदर्शन होने पर ख़ुशी जाहिर करते हैं। मुझे लगता है कि ये सब गलत है।
YRKKH: अभिमन्यु जाएगा मुंबई, क्या एक दूसरे को भुलाकर आगे बढ़ पाएंगे अभिरा
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…