Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • karan Johar Photo: डीप पूल में कुछ इस अंदाज में दिखाई दिए निर्देशक करण जौहर

karan Johar Photo: डीप पूल में कुछ इस अंदाज में दिखाई दिए निर्देशक करण जौहर

karan Johar Photo: करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्वीमिंग पूल के पास बैठ हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में करण डीप पूल में दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले करण जौहर ने नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Advertisement
karan-Johar
  • January 12, 2019 10:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: निर्देशक करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह स्वीमिंग पूल में दिखाई दे रहे हैं. अपनी नई फोटो में करण पूल के अंदर दिखाई दे रहे हैं और पुल में स्वीमिंग का आनंद उठा रहे हैं. आम तौर पर करण अपनी इस तरह की फोटो शेयर करते रहते हैं. इससे पहले इन्होंने पीएम मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात करते वक्त की फोटो-वीडियो शेयर किए थे. 

करण ने  बॉलीवुड की कई फिल्मों का निर्देश किया है. इसमें शाहरुख खान  की दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, कभी अलविदा ना कहान जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा भी इन्होंने बहुत सी सुपरहीट फिल्मों का निर्देशन किया है.  हाल फिलहाल में करण की दो जुड़वा बच्चे भी हैं जिसकी  वीडियो-फोटो बना कर करण इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. 

https://www.instagram.com/p/Br4-pdnjab_/

करण इस समय करण विद  कॉफी को होस्ट कर रहें.इनके शो में  हमेशा बॉलीवुड की महान शख्सियत शिरकत करती हैं. इनको शो को काफी संख्या में दर्शक देखते भी हैं. इस शो के अलावा करण कई विज्ञापनों और स्टेज शो में भी नजर आ चुके हैं. कई स्टेज शो में करण एंकरिंग और कॉमेड़ी करते हुए भई नजर आ चुके  हैं जिसे  दर्शक काफी संख्या में पसंद भी करते हैं. 

Ranveer Singh Gully Boy Trailer: गली ब्वॉय ट्रेलर रिलीज से पहले सिंबा रणवीर सिंह ने किया शानदार रैप, सुनकर आप भी थिरकने लगेंगे

Simmba Box Office Collection Day 11: 200 करोड़ की कमाई से कुछ ही दूर है सारा अली खान – रणवीर सिंह की सिंबा

 

Tags

Advertisement