Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karan Johar on Gully Boy: करण जौहर ने रणवीर सिंह आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय की जमकर की तारीफ, बताया मॉडर्न जमाने का मास्टरपीस

Karan Johar on Gully Boy: करण जौहर ने रणवीर सिंह आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय की जमकर की तारीफ, बताया मॉडर्न जमाने का मास्टरपीस

Karan Johar on Gully Boy: फिल्म मेकर करण जौहर ने फिल्म गली बॉय के बारे में कुछ ऐसा कहा है कि फिल्म से जुड़े सभी लोग बेहद उत्साहित हैं. करण जौहर ने फिल्म गली बॉय को मॉडर्न एज का मास्टरपीस बताया है. करण जौहर ने फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अभिनय की भी जमकर तारीफ की है.

Advertisement
Karan Johar On Gully Boy
  • February 19, 2019 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही सफलता के झंडे गांड दिए हैं. फिल्म बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है. गली बॉय के रिलीज से पहले ही उसके रैप सांग्स और डॉयलाग्स को दर्शकों ने काफी पसंद करना शुरु कर दिया था. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने दमदार अभिनय किया है. फिल्म समीक्षकों ने फिल्म को भरपूर अंक दिए हैं और अब फिल्म मेकर करण जौहर ने भी फिल्म के बारे में कुछ ऐसा कहा है कि फिल्म से जुड़े सभी लोग बेहद उत्साहित हैं. करण जौहर ने फिल्म गली बॉय को मॉडर्न एज का मास्टरपीस बताया है. करण जौहर ने फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अभिनय की भी जमकर तारीफ की है.

फिल्म मेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक लांबे पोस्ट के साथ गली बॉय का पोस्टर शेयर किया है. फिल्म मेकर करण जौहर ने फिल्म के लिए जोया अख्तर को भी बहुत बधाई दी है और उन्हें अपनी फेवरेट फिल्म मेकर भी बताया.

करण जौहर के गली बॉय पर शेयर किए इस पोस्ट पर फिल्म के कलाकारों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. रणवीर सिंह ने हाथ जोडे स्माइली के साथ फील्स लिखा तो वहीं आलिया भट्ट ने हंसते स्माइली के साथ लिखा है फुल फेन्टिंग मतलब उन्हें इस बात की खुशी में चक्कर आ रहे हैं.

Gully Boy Box Office Collection Prediction Day 6: बॉक्स ऑफिस पर जारी रणवीर सिंह के रैप का कमाल, छठे दिन 10 करोड़ कमा सकती है गली बॉय

Ranveer Singh Gully Boy Remake: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का बनेगा रीमेक !

https://www.instagram.com/p/BuCgAmZj8Vm/

Tags

Advertisement