Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karan Johar Next Project Announcement: क्या दोस्ताना 2 को लेकर करण जौहर करेंगे बड़ा अनाउंसमेंट, देखिए टीजर

Karan Johar Next Project Announcement: क्या दोस्ताना 2 को लेकर करण जौहर करेंगे बड़ा अनाउंसमेंट, देखिए टीजर

Karan Johar Next Project Announcement: गुरुवार को करण जौहर अपने अलगे बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान करने जा रहे है. ट्वीटर पर करण ने एक वीडियो शेयर कर इस बात का ऐलान किया हालांकि कि फिल्म कौन सी होगी इस बात का खुलासा करण जौहर ने नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया पर दोस्ताना 2 को लेकर कयास लगाए का रहे हैं.

Advertisement
Karan Johar Next Project Announcement
  • June 26, 2019 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दे चुके करण जौहर गुरुवार को एक बड़ा अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं. ट्वीटर पर जैसे ही करण जौहर ने एक वीडियो के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट के अनाउंसमेंट की बात कही, वैसे ही सोशल मीडिया पर कयासों की झड़ी लग गई. हालांकि कुछ का मानना है कि करण जौहर गुरुवार को फिल्म दोस्ताना के सीक्वल का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर करण जौहर अपनी किस फिल्म का ऐलान करने जा रहे हैं. लेंकिन काफी समय से चर्चा हो रही है कि करण जौहर दोस्ताना 2 के बनाने में काफी उत्सुक हैं और जल्द ही वो इस फिल्म का ऐलान भी कर सकते हैं. 

बता दें दोस्ताना ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा नजर आए थे. फिल्ममेकर तरूण मनसुखानी ने समलैंगिकता को इस फिल्म के जरिए पेश किया था. दोस्ताना से पहले बॉलीवुड में इस तरह के मुद्दे पर कोई फिल्म नहीं बनी थी. दोस्ताना ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ के पार की कमाई की. फिल्म का गाना देसी गर्ल भी काफी पॉपुलर हुई और इस गाने से ही प्रियंका चोपड़ा को देसी गर्ल का तमगा मिल गया.   

https://twitter.com/karanjohar/status/1143768831183081472

 सुनने में ये भी आ रहा है कि दोस्ताना के सीक्वल में राजकुमार रॉव लीड रोल में नजर आएंगे वहीं जॉन अब्राहम को फिल्म में कोई नहीं रिप्लेस कर रहा है. वहीं प्रियंका चोपड़ा को फिल्म में जाह्नवी कपूर रिप्लेस कर सकती हैं ऐसी भी खबर सामने आ रही है. दोस्ताना को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया था लेकिन दोस्ताना 2 का निर्देशक किसी और के करने की उम्मीद है.

दोस्ताना 2 की कहानी दो रईस लड़कों के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी जो कि गे होते हैं लेकिन दुनिया को अपनी इस हकीकत की भनक भी नहीं लगने देते हैं. दोस्ताना के बाद हमारे समाज में समलैंगिकता मुद्दे पर काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है, समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद समाज इस रिश्ते को स्वीकार करने लगा है. दोस्ताना फिल्म का गाना मां का लाडला बिगड़ गया भी काफी पॉपुलर रहा. खैर करण जौहर की फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ा है कि कल यानि गुरुवार को वो वाकई दोस्ताना 2 का ऐलान करने जा रहे हैं. 

Akshay Kumar film Sooryavanshi: अक्षय कुमार ने इस वजह से लिया सूर्यवंशी फिल्म की शूटिंग से ब्रेक

Alia Bhatt Karan Johar Photo: आलिया भट्ट -करण जौहर का परवान चढ़ा दोस्ताना, फोटो देख हो जाएगा आपको भी यकीन

Tags

Advertisement