नई दिल्ली, Karan Johar Match Maker Of Parineeti बी टाउन में इन दिनों शादी का सीजन है. पिछले दिनों मोस्ट कंट्रोवर्सिअल शादी कटरीना-विक्की के बाद अब करण ने परिणीति चोपड़ा का भी मैच बताया है. तो क्या इस साल बॉलीवुड में होगी एक और शादी?
करण जौहर के चैट शो में ही कटरीना और विक्की चर्चों की शुरआत हुई थी. अब इसका क्या अंत रहा हम सभी जानते हैं. करण जोहर को बॉलीवुड का मत्च्माकेर भी कहा जाता है. उन्होंने खुद को कपल्स के लिए लकी बताया है. जब पिछले दिनों कलर्स टीवी के शो हुनरबाज़ पर परिणीति ने उन्हें अपना मैच बताने के लिए खा तो करण ने बड़े ही मज़ाकिया टोन में उन्हें भी बोल दिया की इस साल उनका भी मैच मिलेगा और उनकी भी शादी हो जाएगी.
करण ने शो के बीच ही परिणीति को उनकी शादी होने का आशीर्वाद दे डाला आपको बता दे कि अभी भी परिणीति के दूल्हे की तलाश जारी है. जब करण ने खुद को कपल्स के लिये लकी बताया था तो एक्ट्रेस ने पूछ डाला कि अब तक उनके लिये कोई परफेक्ट मैच क्यों नही खोजा गया है. एक्ट्रेस के इस सवाल पर करण कहते हसीन, की तुम्हारा भी इस साल हो जाएगा, पक्का.
परिणीति इस वाक्या के बाद खुद की जोड़ी शो पर मौजूद कंटेस्टेन्ट से मिलाने लगती है. शो में हर्ष लिम्बाचिया उन्हें एक चांस देने के लिए कहते है जिसपर करण कहते है कि ये तो कबसे इंतज़ार कर रही है, कनेक्शन बनाने का. पर इस पर अदाकारा साफ इंकार कर देती हैं.
शो में होने वाली मस्ती के दौरान करण और शो के होस्ट मिलकर उन्हें मिसिज़ रोशन बनाने लगते है. एक कंटेस्टेन्ट अपना नाम राकेश रोशन बताते है जिसपर करण एक्ट्रेस को चिढ़ाने का मौका कैसे छोड़ते.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…