Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karan Johar kids Yash Roohi With Siddharth Malhotra Photo Video: सिद्धार्थ मलहोत्रा ने करण जौहर के बच्चे यश और रूही संग जमकर किए मजे, फोटो- वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Karan Johar kids Yash Roohi With Siddharth Malhotra Photo Video: सिद्धार्थ मलहोत्रा ने करण जौहर के बच्चे यश और रूही संग जमकर किए मजे, फोटो- वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Karan Johar kids Yash Roohi With Siddharth Malhotra Photo Video: फिल्म निर्माता करण जौहर के बच्चे यश और रूही के फोटो- वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. इसी बीच करण जौहर ने दोनों बच्चों की एक वीडियो शेयर की है जिसमें दोनों टॉय कार में बैठकर ड्राइविंग और डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस दौरान का एक फोटो सिद्धार्थ मलहोत्रा ने भी शेयर किया है जिसमें वे यश और रूही के साथ बेहद क्यूट फोटो दे रहे हैं.

Advertisement
Karan Johar kids Yash and Roohi funtime With Siddharth Malhotra cute Photo and Video viral on social media
  • November 24, 2018 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म निर्माता करण जौहर अक्सर अपने दोनों बच्चे यश और रूही के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर करण के बच्चों के फोटो पर फैंस का खूब सारा प्यार भी मिलता है. हाल ही में भी रूही और यश का एक फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों क्यूट बच्चे और उनके साथ मस्ती करते हुए बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्त मलहोत्रा भी नजर आ रहे हैं.

दरअसल पहले करण जौहर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की. वीडियो में दोनों बच्चे एक साथ एक टॉय कार में बैठकर उसे चलाने की कोशिश कर रहे हैं. उस दौरान पापा करण जौहर दोनों से मजाकिया लहजे में कुछ पूछ भी रहे हैं. जब करण जौहर दोनों बच्चों से डांस करने के लिए कहते हैं तो हल्के म्यूजिक पर भी यश और रूही डांस करने की कोशिश करने लगते हैं. करण जौहर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है ” कृपया दोनों को डांस और ड्राइविंग करते हुए देखें.”

https://www.instagram.com/p/BqhtLVDjOVD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

https://www.instagram.com/p/Bqj8jszBZEy/?utm_source=ig_embed

वहीं करण जौहर के साथ सिद्धार्थ मलहोत्रा भी बच्चों की ड्राइविंग और डांसिग क्लास में शामिल हो गए. सिद्धार्थ मलहोत्रा ने भी यश और रूही के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें वे हैंडसम और दोनों बच्चे बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ मलहोत्रा ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा है इस टाउन की सबसे क्यूटेस्ट राइड मेरे यश और रूही के साथ. बता दें कि करण ने अपने बेटे यश का नाम उनके दिवंगत पिता यश जौहर के नाम पर रखा है. अक्सर वे दोनों बच्चों के फोटो पोस्ट करते रहते हैं.

Taimur Ali Khan Inaaya Naumi Kemmu Cute Photo: तैमूर अली खान और इनाया नौमी खेमू ने प्ले स्कूल में की जमकर मस्ती, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Karan Johar Kids Cute Video : करण जौहर ने शेयर की जुड़वा बच्चों यश और रूही का ये क्यूट वीडियो, तैमूर अली खान के बाद इनकी भी क्यूटनेस से आपको हो जाएगा प्यार

Tags

Advertisement