Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणबीर कपूर की पत्नी बनने के लिए आलिया भट्ट तैयार, करण जौहर ने इनके रिश्ते पर कह दी ये बड़ी बात

रणबीर कपूर की पत्नी बनने के लिए आलिया भट्ट तैयार, करण जौहर ने इनके रिश्ते पर कह दी ये बड़ी बात

फिल्ममेकर करण जौहर के हिट रेडियो शो कॉलिंग करण सीजन 2 शुरु हो गया है. शो में इस बार उनके गेस्ट बने रणबीर कपूर. शो में रणबीर से करण ने उनकी लव लाइफ और अफेयर के बारे में कई सवाल किए. जिसके बाद रणबीर ने भी उनसे सवाल करते हुए पूछा कि आप मेरी गर्लफ्रेंड को क्या सलाह देंगे. जिस पर करण ने कहा- आप दुनिया के बेस्ट पति बनेंगे जो सलाह मैं पहले ही उन्हें दे चुका हूं.

Advertisement
Karan Johar assures Alia Bhatt that her boyfriend Ranbir Kapoor be her 'Best husband in the world' copy
  • August 30, 2018 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्ममेकर करण जौहर भी अपने हिट रेडियो शो कॉलिंग करण के दूसरे सीजन के साथ वापस आ गए है. अक्सर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप पर बयान देने वाले करण जौहर ने इस बार भी दोनों के रिश्ते पर अपनी बात कही है. शो में करण ने रणबीर से उनकी पर्सनल लाइफ के साथ लव लाइफ के बारें में कई सवाल पूछे.

करण के सवालों का जवाब देने के बाद रणबीर ने भी करण से सवाल करते हुए पूछा- अगर एक रिलेशिनशिप में आप एक गलती करते हो, और फिर दोबारा वो गलती करते हो, तो उसे सही करने का कौनसा तरीका अच्छा रहेगा. रणबीर के इस सवाल को सुनते ही करण ने उन्हें सीधा कहा तो आपको उस रिश्ते से बाहर निकलना चाहिए. क्योंकि आपके पास और कोई रास्ता नहीं है, आप एक ही गलती को दो बार करते हैं और आपको इस बात का अहसास भी नहीं होगा कि असल में कुछ तो गलत हो रहा है.

करण ने इस जवाब में रणबीर को इशारों इशारों में ये समझा दिया कि वो उनकी किस गलती की बात कर रहे है. करण ने रणबीर के साथ रैपिड फायर राउंड भी खेला जहां करण ने एक के बाद एक रणबीर पर उनकी लव लाइफ से कई सवाल पूछ डाले. रणबीर ने भी मौका देखते ही करण से रणबीर ने अपनी गर्लफ्रेंड आलिया को लेकर पूछा- आप मेरी गर्लफ्रेंड को क्या सलाह देंगे.करण ने जवाब दिया, “आप दुनिया के सबसे अच्छे पति बनेंगे और मैंने वो सलाह पहले ही उनको दे दी है, रणबीर.” बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर का अफेयर इन दिनों चर्चा में है.

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसे टैलेंटेड एक्टर्स से लगता है डर

आलिया भट्ट ने शेयर की रणबीर कपूर की खींची हुई फोटो, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल

Tags

Advertisement