बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया मां बनने वाली है. सोनाक्षी सिन्हा, शिल्पा शेट्टी, कियारा आडवाणी, हुमा कुरेशी, सोफी चौधरी, सोहा अली खान, करण जौहर और मनीष मल्होत्रा गोद भराई की रस्म में शामिल हुए. नेहा और अंगद के आने वाले बच्चे के लिए शुभकामनाएं दी है
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया मां बनने वाली है. नेहा और अंगद बेदी अपने पहले बेबी के स्वागत की तैयारियो में जुटे है. हाल ही में मुंबई में नेहा धूपिया की गोद भराई Baby Shower की रस्म की गई है. नेहा धूपिया की गोद भराई रस्म में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था. मुंबई के एक होटल में नेहा धूपिया की गोद भराई की रस्म हुई थी. इस रस्म में बी टाउन के सभी सितारे नेहा और अंगद के आने वाले बच्चे के लिए शुभकामनाएं देने पहुंचे.
सोनाक्षी सिन्हा, शिल्पा शेट्टी, कियारा आडवाणी, हुमा कुरेशी, सोफी चौधरी, सोहा अली खान, करण जौहर और मनीष मल्होत्रा समेत पूरा बॉलीवुड नेहा की गोद भराई रस्म में शामिल हुआ था. इस दौरान सोशल मीडिया पर करण जौहर जाह्नवी कपूर, इलियाना डी क्रूज, करण जौहर और शिल्पा शेट्टी ने नेहा धूपिया के साथ फोटो शेयर की है.
सोशल मीडिया पर नेहा धूपिया के बेबी शॉवर की फोटो काफी वायरल हो रही है. बेबी शॉवर के दौरान नेहा ने वाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. वाइट कलर की ड्रेस नेहा काफी खूबसूरत लग रही थी. वहीं नेहा ने भी मीरा राजपूत की तरह नींबू वाला केक कट किया है. नेहा धूपिया के बेबी शॉवर के मौके पर धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर ब्लू कलर के सेक्सी गाउन में नजर आईं थी, जाह्नवी कपूर का ये सेक्सी लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जाह्नवी के फैंस उनके इस हॉट लुक को काफी पसंद कर रहे है.
https://www.instagram.com/p/BoYmiJtAncz/?tagged=nehadhupia
https://www.instagram.com/p/BoWVhMyF5o6/?tagged=nehadhupia
https://www.instagram.com/p/BoYpouEAlJH/?taken-by=celebrities_stufff
https://www.instagram.com/p/BoX9PhHgL-b/?taken-by=celebrities_stufff
https://www.instagram.com/p/BoWfVZSAEjY/?taken-by=celebrities_stufff
https://www.instagram.com/p/BoYllqSlAud/?tagged=nehadhupia
https://www.instagram.com/p/BoWcfzYB1J5/?tagged=nehadhupia
धड़क एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के लेटेस्ट ब्लू ड्रेस फोटो में कातिलाना अंदाज ने लूटा फैन्स का दिल