Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर अपनी इस गलती के लिए आलिया भट्ट से मांगना चाहते हैं माफी

करण जौहर अपनी इस गलती के लिए आलिया भट्ट से मांगना चाहते हैं माफी

करण जौहर ने रेडियो शो के दौरान एक कॉलर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो आलिया भट्ट से माफी मांगना चाहते है. फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट को करण जौहर ने अपना वेट लूज करने के लिए कहा था. करण अब फिट आलिया को देखते है तो खुद को इस बात का जिम्मेदार मानते है. उनका कहना है कि अब वो अपनी बेटी रूही के साथ ऐसा नहीं करेंगे.

Advertisement
करण जौहर
  • January 6, 2018 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. करण जौहर ने अपने चैट शो कॉफी विद करन पर ‘रैपिड फायर’ राउंड में कई बॉलीवुड स्टार से सवाल जवाब किए है, लेकिन इस बार करन से उनके फैंस ने ही रैपिड फायर राउंड के दौरान उऩको सवालों से घेर लिया. प्रोड्यूसर करन जौहर आजकल, जो रेडियो शो में अपना नया टैलेंट दिखा रहें है और कॉलर्स के सवालों का जबाव देने का फैसला किया. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक करन जौहर से ‘रिवर्स रेपिड फायर’ के दौरान जब एक कॉलर ने उनसे पूछा कि क्या आप इस बात को लेकर शर्मिदंगी महसूस करते है कि  फिल्म में काम करने के लिए किसी एक्टर या एक्ट्रेस को अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए कहा जाता है.

इस सवाल को सुनते ही करन जौहर भी अपने आप को दोषी मानते है. एक्ट्रेस आलिया भट्ट का जिक्र करते हिए करन कहते है कि उन्होंने भी अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर में आलिया से अपना वजन कम करने के लिए कहा था लेकिन अब जब वे फिट आलिया को देखते हैं तो इसके लिए वो ही जिम्मेदार है. करण ने बताया कि आलिया के डेब्यू करने से पहले उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था और ए लिस्ट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार होने के लिए मुझे उन्हें अपना वेट लूज करने के लिए कहना पड़ा और अब उन्होनें अपना वेट काफी मेंटेन कर रखा है.

रेग्यूलर जिम से वह अपना वेट कंट्रोल कर रही है यहां तक ​​कि अगर उनका एक अतिरिक्त किलोग्राम भी बढ़ जाता है, तो वह पागल हो जाती है. इसके लिए मैं आलिया से माफी मांगना चाहता हूं. अब जब मैं खुद एक पिता की भूमिका में हूं, तो मैं अपनी बेटी रूही के साथ ऐसा कभी नहीं करुंगा. रिकॉर्डिंग के दौरान करण ने यह भी बताया है कि वह भी एक समय में अपने वजन से जूझ रहे थे.

डैड महेश भट्ट के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सड़क के सीक्वल में काम करने का आलिया भट्ट के पास नहीं है टाइम

ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए ये कहां पहुंच गए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ की जमकर मस्ती

Tags

Advertisement