Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karan Johar Reply Amitabh Bachchan Contract: अमिताभ बच्चन को स्टूडियो ने भेजा 80 पेज का कॉन्ट्रेक्ट, करण जौहर ने दिया यह अनोखा जवाब

Karan Johar Reply Amitabh Bachchan Contract: अमिताभ बच्चन को स्टूडियो ने भेजा 80 पेज का कॉन्ट्रेक्ट, करण जौहर ने दिया यह अनोखा जवाब

Karan Johar Reply Amitabh Bachchan Contract: करण जौहर ने फिल्म 2.0 के प्रमोशन के दौरान एक पुराना किस्सा बताया. उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन को किसी स्टूडियो से 80 पेज का कॉन्ट्रेक्ट भेजा गया था जिसका जवाब करण जौहर ने भेजा था. जवाब में करण जौहर ने अमिताभ बच्चन को अपने परिवार का हिस्सा बताया था और कॉन्ट्रेक्ट दोबारा ना भेजने के लिए कहा था.

Advertisement
Karan-johar
  • November 24, 2018 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म बाहुबली के दो धमाकेदार भाग प्रोड्यूस करने के बाद करण जौहर अब रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 2.0 से बॉक्स ऑफिस पर अपने ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं. ये फिल्म 2010 में आई फिल्म रोबोट का अगला भाग है. हाल ही में इस फिल्म का प्रमोशन करते हुए करण जौहर ने बताया कि क्यों हॉलीवुड और बॉलीवुड के स्टूडियो साउथ में अपनी पहचान नहीं बना पा रहे हैं? उन्होंने कहा कि वो सभी स्टूडियो अपने आप में संपूर्ण हैं और उनके पास अपना ही अलग बाजार है.

उन्होंने ऐसे ही एक स्टूडियो के साथ अपने अनुभव का एक उदाहरण देते हुए बताया कि एक बार एक स्टूडियो ने अमिताभ बच्चन को 80 पेज का कॉन्ट्रेक्ट भेजा था. इस पर करण ने उस स्टूडियो को जवाब देते हुए कहा था, ‘भाई! ये ऐसे नहीं चलता है. मिस्टर बच्चन मेरे परिवार के सदस्य हैं, वो मेरे लिए एक पिता समान हैं.’

इसके बाद करण ने बताया कि उस कॉन्ट्रेक्ट के जवाब में उन्होंने अमिताभ बच्चन को एक पत्र भेजा, जिसमें लिखा, ‘साथ काम करने के लिए धन्यवाद. ढेर सारा प्यार, करण.’ ये मेरा कॉन्ट्रेक्ट है. मैं ये नहीं लिख रहा हूं. ‘आप 8 घंटे काम करें, आप 10 घंटे काम करें, आप 20 दिन प्रमोशन करें, आप ये करें, आप वो करें.’ ‘ये सब नहीं चलता है.’

करण जौहर का ये जवाब अमिताभ बच्चन को बेहद पसंद आया था. अब अमिताभ बच्चन जल्द ही करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे जिसका निर्देशन आयन मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं. ब्रह्मास्त्र दिसंबर 2019 में रिलीज होनी है.

2.0 Teaser: 2.0 रिलीज से पहले सामने आया फिल्म का दमदार टीजर, अक्षय कुमार-रजनीकांत के एक्शन ने बढ़ाया फैंस का उत्साह

Coffee with Karan 6: करण जौहर कॉफी विद करण सीजन 6 में शाहिद कपूर के साथ दिखेंगे ईशान खट्टर

https://www.youtube.com/watch?v=yCLUAetRxuQ

Tags

Advertisement