नई दिल्ली, करण जौहर की जग-जुग जियो तो एक संकट से निकल नहीं रही कि दूसरी मुसीबत उसे घेरती नज़र आ रही है. वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जुग जुग जियो पर एक बार फिर चोरी का आरोप लगा है. जहां इस बार कोई गाना नहीं बल्कि पूरी की पूरी कहानी चोरी करने का […]
नई दिल्ली, करण जौहर की जग-जुग जियो तो एक संकट से निकल नहीं रही कि दूसरी मुसीबत उसे घेरती नज़र आ रही है. वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जुग जुग जियो पर एक बार फिर चोरी का आरोप लगा है. जहां इस बार कोई गाना नहीं बल्कि पूरी की पूरी कहानी चोरी करने का आरोप करण जौहर पर लगाया गया है. इस मामले में रांची सिविल कोर्ट में कॉपीराइट एक्ट के तहत दायर कमर्शियल सूट याचिका पर सुनवाई भी हुई.
एक बार फिर करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो खतरे में पड़ गई है. फिल्म के ऊपर से मुसीबतों का साया हटने का नाम ही नहीं ले रहा है. पहले इसके गाने नाच पंजाबन को लेकर पाकिस्तानी गायक ने चोरी का इलज़ाम लगाया था तो अब धर्मा प्रोडक्शंस और करण जौहर पर फिल्म की कहानी को कॉपी करने के आरोप पर घिर गए हैं. रांची के विशाल सिंह ने करण पर यह आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि फिल्म की कहानी को विशाल सिंह को बिना खबर किये ही इस्तेमाल किया जा रहा है. विशाल की मानें तो उन्होने करण को फिल्म की कहानी पहले भेजी थी जिसे चोरी कर अब उन्हें बताए बिना ही फिल्म बनाई जा रही है.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने के निर्देश पर इस फिल्म की स्क्रीनिंग पहले कोर्ट के समक्ष की जाएगी. सिनेमा घरों से पहले इसे 21 जून को कोर्ट में देखा जाएगा। सुनवाई के दौरान करण जौहर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा ने यह पक्ष रखा. याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता की माने तो सुनवाई स्पेशल जज MC Jha की अदालत में हुई. जहां सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि कहानी क्या है इसे देख कर ही अदालत किसी नतीजे पर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें :