Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ‘राधा तेरी चुनरी ओ राधा तेरा छल्ला…’ गाने पर जमकर थिरके करण जौहर, जया बच्चन ने उतारी नजर…

Video: ‘राधा तेरी चुनरी ओ राधा तेरा छल्ला…’ गाने पर जमकर थिरके करण जौहर, जया बच्चन ने उतारी नजर…

फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान, करण जौहर और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा जमकर डांस करती हुई नजर आई. सारा अली खान और करण जौहर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं जया बच्चन परफॉर्मेंस के दौरान करण जौहर की नजर उतारती नजर आ रही हैं.

Advertisement
Karan Johar dance video
  • April 22, 2018 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर अपनी शानदार फिल्मों के लिए तो हमेशा से ही सुर्खियों में छाए रहते हैं. लेकिन अब करण जौहर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में करण जौहर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में करण जौहर ‘राधा तेरी चुनरी ओ राधा तेरा छल्ला…’ गाने पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं. वीडियो में करण जौहर के लटके-झटकों के आगे वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होक्षा क्या आलिया भट्ट का डांस भी फिका नजर आ रहा है. खास बात यह है कि करण जौहर वीडियो में जहां गाने पर शानदार डांस करते और झूमते नजर आ रहे हैं, वहीं जया बच्चन उस दौरान करण जौहर की नजर उतारती हुई नजर आ रही हैं.

दरअसल , यह वीडियो फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन का है. जहां करण जौहर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. करण जौहर के डांस का डांस कितना अच्छा है इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि जया बच्चन खुद को करण जौहर की नजर उतारने से रोक न पाईं. इस पार्टी में कई सेलिब्रिटी मौजूद थे. करण जौहर के अलावा पार्टी में सारा अली खान ने भी ‘सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे….’ गाने पर जमकर ठुमके लगाए. सारा अली खान के डांस का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

https://www.instagram.com/p/Bh2ZWX6lDwH/?taken-by=namratazakaria

बता दें कि करण जौहर बहुत ही जल्द सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में एक सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे. सोनम कपूर की शादी के संगीत फंक्शन में करण जौहर ‘प्रेम रतन धन पायो’ गाने पर थिरकते हुए नजर आएंगे. इतना ही नहीं सोनम कपूर की शादी में परफॉर्म करने के लिए करण जौहर जो डांस करेंगे उसे खुद फराह खान कोरियोग्राफ करेंगी. करण जौहर और फराह खान ने डांस की प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है.

Video: जब सारा अली खान ने ‘सात समुंदर पार’ गाने पर लगाए जमकर ठुमके, तो फैन्स हो गए पागल…

Photo: सारा अली खान देसी अंदाज में भी ढा रही हैं कहर, मां अमृता सिंह के साथ कराया फोटोशूट

https://youtu.be/ydVENec01MU

 

Tags

Advertisement