Advertisement

Karan Johar Birthday: यह अभिनेत्री थी करण की पहली मोहब्बत, जानिए क्यों नहीं हो पाए सफल?

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने पूरी दुनिया को ‘इश्क वाला लव’ का मतलब समझाया, परन्तु वह अपनी ही मोहब्बत को मुकम्मल नहीं कर पाए. बात ये है कि आज पॉपुलर डायरेक्टर करण जौहर का जन्मदिन है तो हम आपको उनकी जिंदगी के उस राज से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो उनका […]

Advertisement
Karan Johar Birthday: यह अभिनेत्री थी करण की पहली मोहब्बत, जानिए क्यों नहीं हो पाए सफल?
  • May 25, 2023 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने पूरी दुनिया को ‘इश्क वाला लव’ का मतलब समझाया, परन्तु वह अपनी ही मोहब्बत को मुकम्मल नहीं कर पाए. बात ये है कि आज पॉपुलर डायरेक्टर करण जौहर का जन्मदिन है तो हम आपको उनकी जिंदगी के उस राज से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो उनका हर फैन खोजता नजर आता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं, करण की जिंदगी की उस लेडी लव की, जिसने करण जोहर का दिल हमेशा-हमेशा के लिए तोड़ दिया था.

करण ने दुनिया को सिखाई मोहब्बत

मुंबई में 25 मई साल 1972 के दिन हीरू जौहर और यश जौहर के घर जन्मे करण जौहर आज के समय में किसी पहचान के मोहताज बिल्कुल नहीं हैं. अपनी फिल्मों में बेइंतहा प्यार दर्शाने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर अपनी निजी जिंदगी में बिल्कुल अकेले माने जाते हैं. लेकिन ऐसा हमेशा से नहीं था कि करण भी एक अभिनेत्री से जी-जान से मोहब्बत करते थे, लेकिन वह मुकम्मल नहीं हो पाई. वहीं इस बात का जिक्र खुद करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको करण जौहर की पहली मोहब्बत के बारे में बता रहे हैं.

इस अभिनेत्री से करण को हुई थी मोहब्बत

जानकारी के मुताबिक करण जौहर की पहली मोहब्बत कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना थीं. आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना और करण जौहर पंचगनी के बोर्डिंग स्कूल में एक साथ पढ़ा करते थे. इतना ही नहीं दोनों की दोस्ती के हर तरफ चर्चे थे. इसके अलावा दोनों ही फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं तो दोनों की बॉन्डिंग भी बेहद अच्छी थी. करण स्कूल के समय से ही ट्विंकल खन्ना से चाहते करते थे. इस बात का खुलासा खुद करण ने ट्विंकल खन्ना की किताब मिसेज फनीबोंस की लॉन्चिंग के दौरान किया था.

करण को लेकर ट्विंकल ने कहीं ये बात

दरअसल करण जौहर ने कहा था कि उन्हें लाइफ में केवल एक ही महिला से मोहब्बत हुई थी. वह महिला कोई और नहीं ट्विंकल खन्ना थीं. करण की इस बात पर मुहर लगाते हुए ट्विंकल ने कहा था कि करण मुझसे प्यार करता था. उस वक्त मेरी छोटी-छोटी मूंछें थीं. इतना ही नहीं वह हमेशा उन्हें देखकर कहता था कि मुझे तुम्हारी मूंछें काफी पसंद हैं.

जब ट्विंकल ने तोड़ा करण का दिल

इन सब के बावजूद ये बात भी सच है कि करण जौहर की मोहब्बत एकतरफा थी. उनके लिए ट्विंकल खन्ना के दिल में कोई फीलिंग नहीं थी. बता दें कि करण ने अपनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में ‘टीना’ का रोल ट्विंकल खन्ना के लिए ही लिखा था, लेकिन अभिनेत्री ने इस किरदार को करने से साफ मना कर दिया था. जिसको सुनकर करण को काफी दुःख हुआ था.

यह भी पढ़ें –

नए संसद भवन का बहिष्कार करेंगी 19 विपक्षी पार्टियां, जारी किया संयुक्त बयान

New Parliament: राहुल गांधी ने किया ट्वीट, प्रधानमंत्री नहीं बल्कि इन्हें करना चाहिए नई संसद का उद्घाटन

Advertisement