मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर का लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैच्यू लगने जा रहा है. खास बात ये है कि करण जौहर पहले भारतीय फिल्ममेकर हैं जिनका पुतला लंदन के म्यूजियम में लगेगा. करण जौहर की 12 अप्रैल को मैडम तुसाद म्यूजियम के क्रिएटिव डायरेक्टर से मुलाकात हुई थी. तरण आदर्श ने इस खुशखबरी को शेयर करते हुए करण जौहर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की.
मैडम तुसाद म्यूजियम में अभी तक कई भारतीय सितारों के वैक्स स्टैच्यू लगे हुए हैं लेकिन करण जौहर भारत के पहले डायरेक्टर होंगे जिनका पुतला इस लोकप्रिय म्यूजिम में लगेगा. 12 अप्रैल को करण ने म्यूजियम के क्रिएटिव डायरेक्टर को मैजरमेंट दे दिया है. अब जल्द ही उनका पुतला लंदन के इस म्यूजियम की शोभा बढ़ाएगा. गौरतलब है कि मैडम तुसाद म्यूजिम की शाखाएं अलग अलग सिटी में हैं. इसके स्थापना 1835 में मोम शिल्पकार मेरी तुसाद ने की थी. यहां महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, रजनीकांत, वरुण धवन और प्रभास जैसे दिग्गजों के पुतले हैं.
बता दें करण जौहर ने अपने करियर की शुरुआत काजोल, रानी मुखर्जी और शाहरूख खान स्टारर फिल्म ‘कुछ कुछ होता’ से की. इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर जमकर धमाल बनाया. इस फिल्म के बाद करण का फिल्म बनाने का सिलसिला थमा नहीं. उन्होंने रोमांटिक जेनेरा की कई फिल्में बनाई. कभी खुशी कभी गम, ए दिल है मुश्किल, बद्री नाथ की दुल्हनिया, माई नेम इज खान, ये जवानी है दीवानी जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया है.
Video: हंसने पर मजबूर कर देगा इस शख्स के केले बेचने का अंदाज
लंदन के बाद न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद म्यूजियम में नजर आएगा कैटरीना कैफ का वैक्स स्टैचू
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…