Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर बॉलीवुड के बने पहले भारतीय फिल्ममेकर जिनका लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा मोम का पुतला

करण जौहर बॉलीवुड के बने पहले भारतीय फिल्ममेकर जिनका लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा मोम का पुतला

लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में करण जौहर का वैक्स स्टैच्यू लगने जा रहा है. करण जौहर ऐसे पहले भारतीय डायरेक्टर होंगे जिसका पुतला लगाया जाएगा. अभी तक महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, रजनीकांत, वरुण धवन और प्रभास जैसे दिग्गजों के वैक्स स्टैच्यू लगने जा रही है.

Advertisement
Madame Tussauds Karan Johar wax statue
  • April 19, 2018 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर का लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैच्यू लगने जा रहा है. खास बात ये है कि करण जौहर पहले भारतीय फिल्ममेकर हैं जिनका पुतला लंदन के म्यूजियम में लगेगा. करण जौहर की 12 अप्रैल को मैडम तुसाद म्यूजियम के क्रिएटिव डायरेक्टर से मुलाकात हुई थी. तरण आदर्श ने इस खुशखबरी को शेयर करते हुए करण जौहर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की.

मैडम तुसाद म्यूजियम में अभी तक कई भारतीय सितारों के वैक्स स्टैच्यू लगे हुए हैं लेकिन करण जौहर भारत के पहले डायरेक्टर होंगे जिनका पुतला इस लोकप्रिय म्यूजिम में लगेगा. 12 अप्रैल को करण ने म्यूजियम के क्रिएटिव डायरेक्टर को मैजरमेंट दे दिया है. अब जल्द ही उनका पुतला लंदन के इस म्यूजियम की शोभा बढ़ाएगा. गौरतलब है कि मैडम तुसाद म्यूजिम की शाखाएं अलग अलग सिटी में हैं. इसके स्थापना 1835 में मोम शिल्पकार मेरी तुसाद ने की थी. यहां महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, रजनीकांत, वरुण धवन और प्रभास जैसे दिग्गजों के पुतले हैं.

बता दें करण जौहर ने अपने करियर की शुरुआत काजोल, रानी मुखर्जी और शाहरूख खान स्टारर फिल्म ‘कुछ कुछ होता’ से की. इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर जमकर धमाल बनाया. इस फिल्म के बाद करण का फिल्म बनाने का सिलसिला थमा नहीं. उन्होंने रोमांटिक जेनेरा की कई फिल्में बनाई. कभी खुशी कभी गम, ए दिल है मुश्किल, बद्री नाथ की दुल्हनिया, माई नेम इज खान, ये जवानी है दीवानी जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया है.

Video: हंसने पर मजबूर कर देगा इस शख्स के केले बेचने का अंदाज

लंदन के बाद न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद म्यूजियम में नजर आएगा कैटरीना कैफ का वैक्स स्टैचू

https://www.youtube.com/watch?v=ctq5jIg4NJM

Tags

Advertisement