PadMan Challenge: इन दिनों सोशल मीडिया पर पैडमैन चैलेंज कैम्पन चल रहा है. मुरूगनानथम ने फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना को सनेटरी पैड टैग करते हुए इस चैलेंज आगे बढ़ाने के लिए अपील की थी. जिसेक बाद से ही सोशल मीडिया पर पैडमैन कैम्पन शुरू हो गया है. इस चैलेंज को आमिर खान, दीपिका पादुकोण, अदिति हैदरी, माधुरी दीक्षित अर्जुन कपूर, स्वरा भास्कर, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और वरुण धवन के साथ तमाम बॉलीवुड स्टार्स एक्सेप्ट कर चुके हैं.
मुंबई. अक्षय कुमार, सोनम कपूर और रिधिका आप्टे स्टारर फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार की फिल्म का प्रमोशन एक अलग ही अंदाज में हो रहा है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पैडमैन चैलेंज का कैम्पेन चल रहा हैं. समाज में जहां पीरियड्स पर लोग खुलकर बात करने से बचते आए है तो वहीं अक्षय की फिल्म ने समाज को ऐसा प्लैटफॉर्म दिया है जिस पर लोग परियड्स और पैट को लेकर खुलकर बात कर रहे है. फिल्म अरुणाचल के मुरुगनानथम के जीवन पर आधारित है. मुरूगनानथम ने सबसे पहले फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना को पैड टैग करते हुए इस चैलेंज आगे बढ़ाने के लिए अपील की थी.
इसके बाद अक्षय ने आमिर खान, शाहरूख खान और अन्य एक्टर और एक्ट्रेस को यह चैलेंज दिया. जिसके बाद बॉलीवुड के सभी स्टार के बाद सभी इस चैलेंज को पूरा करते हुए दिखें. आमिर खान से लेकर धूई धागा स्टार अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने पैड के साथ फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
आमिर खान ने अक्षय का चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए पैड के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की तो वही सोनम कपूर के भाई अर्जुन कपूर ने बहन का चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए पैड के साथ फोटो शेयर की है. वहीं पद्मावत की हीरोइन दीपिका पादुकोण ने पैडमैन चैलेंज को आगे बढ़ाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की साथ ही कहा कि अक्षय कुमार का धन्यवाद मुझे टैग करने के लिए. हां, ये मेरे हाथ में पैड है और इसमें कोई शर्म करने वाली बात नहीं. यह एक प्राकृतिक है. पैडमैन चैलेंज को बॉलीवुड के सभी स्टार एक्सेप्ट कर रहे है बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी ने भी इस चैलेंज को पूरा करते हुए इस अभियान को आगे बढाया है.
हाल ही में सुई धागा फिल्म स्टार यानी अनुष्का और वरुण ने पैडमैन चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. वरुण धवन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा पैड पकड़ा हुआ है यह कोई बड़ी बात नही है. और अक्षय कुमार और फिल्म की पूरी टीम को फिल्म के हिट के लिए विश किया साथ ही पैडमैन चैलेंज को आगे बढ़ाते हुए कैटरीना कैफ, करण जौहर और टाइगर श्रॉफ चैलेंज दिया है.
https://www.instagram.com/p/Bez9R1cH1oS/?taken-by=varundvn
https://www.instagram.com/p/BesRrA-FfpV/?tagged=padmanchallenge
https://www.instagram.com/p/BesK2Osg28m/?tagged=padmanchallenge
https://www.instagram.com/p/Be1zUblAwRo/?tagged=padmanchallenge
https://www.instagram.com/p/Be1uc8lAEGI/?tagged=padmanchallenge
https://www.instagram.com/p/Be1sorpnuNd/?tagged=padmanchallenge
https://www.instagram.com/p/BevhVpCBxdX/?taken-by=deepikapadukone
https://www.instagram.com/p/BexVaT_n1eg/?taken-by=madhuridixitnene
ये भी पढ़े
ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने उड़ाया उनके किसिंग सीन का मजाक, बर्थडे पर कोलाज बना कर किया गिफ्ट