Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karan Johar पर फूटा Kangana Ranaut का गुस्सा, कहा- ‘अभी हिंदी सुधारी है आगे… ‘

Karan Johar पर फूटा Kangana Ranaut का गुस्सा, कहा- ‘अभी हिंदी सुधारी है आगे… ‘

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता करण जौहर की हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करने के कबूलनामे की पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इस वजह से करण जौहर को बेहद ट्रोल किया गया था. जिसके बाद ही करण ने भी झूठा इल्जाम लगाए जाने के बारे में […]

Advertisement
Kangana Ranaut Targeted Karan Johar
  • April 10, 2023 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता करण जौहर की हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करने के कबूलनामे की पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इस वजह से करण जौहर को बेहद ट्रोल किया गया था. जिसके बाद ही करण ने भी झूठा इल्जाम लगाए जाने के बारे में एक पोस्ट किया था. वहीं अब बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने फिल्म मेकर करण जौहर द्वारा शेयर हुए पोस्ट पर रिएक्शन दे दिया है.

कंगना रनौत ने करण को कहा चाचा चौधरी

दरअसल अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक पोस्ट शेयर कर करण जौहर पर निशाना साधा है. इस पोस्ट ने एक्ट्रेस ने दावा किया कि पहले करण जौहर नेशनल टेलीविजन पर उनका ‘अपमान’ किया करते थे और साथ ही ‘धमकियां’ भी देते थे. बता दें, करण की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि एक समय था जब चाचा चौधरी एलीट नेपो माफिया वालों के संग नेशनल टीवी पर मेरा अपमान और मुझे बुली करता था.” इस पोस्ट में कंगना ने आगे कहा कि आज इनकी हिंदी को देखकर ख्याल आया, अभी तो केवल तुम्हारी हिंदी सुधारी है आगे देखो होता है क्या.

इंस्टाग्राम पर करण जौहर ने की थी क्रिप्टिक पोस्ट

हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर कहलाने वाले करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर लिखा कि लगा लो इल्जाम, हम झुकने वालों में से नहीं…झूठ का बन जाओ गुलाम..हम बोलने वालों में से नहीं..जितना भी नीचे दिखाओगे..जितने भी आरोप लगाओगे..हम गिरने वालों में से नहीं..हमारा हर कदम हमारी जीत है..आप उठा लो तलवार..हम मरने वालों में से नहीं हैं…’

एक्ट्रेस ने प्रियंका के देश छोड़ने का कारण करण को बताया

दरअसल बीते दिनों एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कई बार करण जौहर पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए निशाना साधा है. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड में कॉर्नर किए जाने और बॉलीवुड पॉलिटिक्स के खुलासे के बाद भी कंगना रनौत ने करण जौहर पर आरोप लगाए थे. साथ ही एक्ट्रेस ने दावा किया था कि करण जौहर के कारण ही प्रियंका चोपड़ा को देश छोड़ना पड़ा था.

 

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement