Advertisement

Karan Deol Wedding : बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे सनी देओल के बेटे करण देओल, तैयारियां हुई शुरू

Karan Deol Wedding मुंबई : सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 12 जून को करण और उनकी मंगेतर द्रिशा आचार्य की रोका सेरेमनी बड़े धूमधाम से हुई. सोशल मीडिया पर रोका सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं. रोका सेरेमनी की तस्वीरें आई […]

Advertisement
Karan Deol Wedding : बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे सनी देओल के बेटे करण देओल, तैयारियां हुई शुरू
  • June 14, 2023 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Karan Deol Wedding

मुंबई : सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 12 जून को करण और उनकी मंगेतर द्रिशा आचार्य की रोका सेरेमनी बड़े धूमधाम से हुई. सोशल मीडिया पर रोका सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं.

रोका सेरेमनी की तस्वीरें आई सामने

बॉलीवुड के देओल परिवार में हर तरफ खुशियां छाई हुई हैं. अभिनेता सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल अपनी गर्लफ्रेंड के संग बहुत जल्द शादी के सात फेरे लेने वाले हैं. 12 जून को करण और द्रिशा की रोका सेरेमनी हुई थी. इस खास मौके पर पूरा देओल परिवार भी एक साथ दिखा. सोशल मीडिया पर रोका सेरेमनी की कई सारी फोटोज और वीडियोज भी सामने आई। अब ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि करण देओल की होने वाली पत्नी द्रिशा कौन है, जिसके साथ अभिनेता अपनी पूरी जिंदगी बिताने वाले हैं. तो चलिए जानते उनकी मंगेतर के बारे में.

पूरा परिवार हुआ शामिल

सोमवार को करण देओल की रोका सेरेमनी धर्मेंद्र के जुहू वाले बंगले पर हुई थी। इस ख़ास मौके पर करण देओल बेहद खुश नजर आ रहे थे। इस फंक्शन में परिवार के अन्य लोगों के साथ सनी देओल, बॉबी व अभय देओल भी दिखाई दिए थे।

बिमल रॉय की परपोती है: द्रिशा आचार्य

करण की होने वाली पत्नी द्रिशा आचार्य फिल्म निर्माता, बिमल रॉय की परपोती है. द्रिशा आचार्य के माता-पिता सुमित आचार्य और चिमू आचार्य दुबई में रहते हैं। द्रिशा अपनी मम्मी के साथ दुबई में शिफ्ट हो गयी थी। द्रिशा एक टॉप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती है.

3 दिनों तक चलेगी रस्में

मिली जानकारी के अनुसार, करण और द्रिशा की शादी को फंक्शन तीन दिनों तक चलेगा। शादी की रस्में 16 जून से मेहंदी, संगीत सेरेमनी शुरू होगी और 18 जून को कपल शादी के बंधन में बंधेगा। इसके बारे में सनी देओल ने खुद मीडिया से बात करते हुए बताया था। बताया जा रहा है कि शादी के बाद इसका ग्रेंड रिसेप्शन भी होगा।

यह भी पढ़े : 

Krishna Bhatt Wedding : शादी के बंधन में बंधी विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट, मेहमान बनकर आए ये सितारें

जैस्मिन भसीन को बुर्का पहनना पड़ गया भारी, यूजर्स ने कहा- फ्रीजर में मिलोगी…

Advertisement