Advertisement

Karan Deol Wedding : करण देओल दूल्हा बनकर निकले दुल्हनिया को लेने, मंडप से तस्वीरें आई सामने

Karan Deol Wedding नई दिल्ली : सनी देओल के बड़े और लाडले बेटे करण देओल आज अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी के सात फेरे लेने वाले हैं. करण अपनी दुल्हनियां को लेने जोरो शोरों से घोड़ी पर चढ़कर निकल चुके हैं। दुल्हनिया को लेने निकले करण आखिरकार वो भी पल आ ही गया है, जिसका इंतज़ार […]

Advertisement
Karan Deol Wedding : करण देओल दूल्हा बनकर निकले दुल्हनिया को लेने, मंडप से तस्वीरें आई सामने
  • June 18, 2023 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Karan Deol Wedding

नई दिल्ली : सनी देओल के बड़े और लाडले बेटे करण देओल आज अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी के सात फेरे लेने वाले हैं. करण अपनी दुल्हनियां को लेने जोरो शोरों से घोड़ी पर चढ़कर निकल चुके हैं।

दुल्हनिया को लेने निकले करण

आखिरकार वो भी पल आ ही गया है, जिसका इंतज़ार हर किसी को था. बॉलीवुड के सबसे फेमस एक्टर सनी देओल के बड़े और लाडले बेटे करण देओल आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। करण अपनी मंगेतर को लेने के लिए जोरो शोरों से घोड़ी पर चढ़कर बारातियों के साथ निकल चुके हैं।

वीडियो आई सामने

करण और द्रिशा की शादी से जुड़ी एक इनसाइड वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में करण की दुल्हनिया नाचते हुए मस्तीभरे अंदाज में मंडप पर जा रही है। द्रिशा के चेहरे की खुशी बता रही है कि देओल परिवार की बहु बनकर वो बेहद ज्यादा खुश हैं.

धर्मेंद्र भी पहुंचे

देओल परिवार करण की बारात को लेकर निकल गए हैं. पोते की शादी में दादा धर्मेंद्र भी पहुंच चुके हैं. ब्राउन सूट और सिर पर पगड़ी बांधकर धर्मेंद्र काफी अच्छे लग रहे हैं.

करण का नया सफर शुरू होगा

दूल्हे के पापा यानी सनी देओल इस वक्त बेहद ज्यादा खुश है, क्योंकि आज उनके लाडले बेटे की शादी हो रही है. करण की जिंदगी का आज से नया सफर शुरू होने जा रहा है. सनी देओल ने ग्रीन और व्हाइट शेरवानी पहनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने सिर पर मजेंटा कलर की पगड़ी बांधी हुई है.

बॉबी और तान्या की डांस परफॉर्मेंस

कल शक्रवार को अपने भतीजे करण देओल के संगीत के खास मौके पर बॉबी देओल ने क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा और पीला जैकेट पहना हुआ था. वहीं उनकी पत्नी तान्या पीले लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं. इस फंक्शन के दौरान बॉबी देओल ने अपनी फिल्म ‘बरसात’ के रोमांटिक सॉन्ग ‘हमको सिर्फ तुमसे प्यार है’ पर अपनी पत्नी संग डांस जबरदस्त परफोर्मैंस दी. दरअसल बॉबी की यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी. वहीं सोशल मीडिया पर बॉबी और उनकी पत्नी तान्या के ये डांस की वीडियो काफी वायरल हो रही है.

यह भी पढ़े : 

Tiku Weds Sheru: अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ‘Kiss’ वाला सीन हुआ वायरल, मचा बवाल

Karan Deol Wedding : बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे सनी देओल के बेटे करण देओल, तैयारियां हुई शुरू

Advertisement