नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की जल्द ही 100वीं जयंती आने वाली है। इस खास मौके के लिए कपूर परिवार ने खूब प्लानिंग की है. फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 14 दिसंबर को किया जा रहा है. इवेंट से पहले हाल ही में पूरा कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा.पीएम से मुलाकात के बाद करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इससे एक प्यारी सी तस्वीर सामने आई है. पीएम ने करीना के बच्चों के लिए खास तोहफा दिया है.
घर के किसी भी बच्चे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलवाने नहीं ले जाया गया. कपूर परिवार के जिन सदस्यों को देखा गया उनमें करीना कपूर, नीतू कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान और कई अन्य शामिल थे. लेकिन पीएम द्वारा जेह-तैमूर को दिए गए गिफ्ट की तस्वीर वायरल हो रही है. इस खास मुलाकात के बाद करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस दौरान पीएम मोदी एक कागज पर हस्ताक्षर करते नजर आ रहे हैं. उनके सामने करीना कपूर नजर आ रही हैं. इस कागज पर करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे जेह और तैमूर के नाम लिखे हैं और उनके नाम के ठीक नीचे पीएम ने अपने नाम के हस्ताक्षर किए हैं. करीना कपूर खान ने अपने बेटों के लिए ये खास तोहफा मांगा है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन लिखा- राज कपूर की 100वीं जयंती से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें आमंत्रित किया था. उनसे मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है.’ इस विशेष दोपहर के लिए आपका शुक्रिया. इस दौरान रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी भी पीएम मोदी से मिलने पहुंची थीं. तस्वीरें शेयर करते हुए वह लिखती हैं कि जो मेनिफेस्ट किया वह हो गया. 2014 में जब पीएम ने पहली बार पीएम बनने की शपथ ली थी तभी से मिलने की इच्छा थी, जो अब पूरी हो गई है.
Also read…
आर्यन के पिता जगदीश मीना के अनुसार उनका बेटा घर से कुछ मीटर दूर खेत…
साल 2024 बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए शादियों के नाम रहा। रकुल और…
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की जल्द ही 100वीं जयंती आने वाली है। इस…
निकिता सिंघानिया के ताऊ सुशील सिंघानिया ने बताया कि वह (निकिता) अभी घर पर नहीं…
मानसिक प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने वाले अतुल पहले व्यक्ति नहीं हैं। बल्कि इससे पहले…
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी बुधवार को डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर सदन में अपनी बात रख…