मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की जल्द ही 100वीं जयंती आने वाली है। इस खास मौके के लिए कपूर परिवार ने खूब प्लानिंग की है. फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 14 दिसंबर को किया जा रहा है. इवेंट से पहले हाल ही में पूरा कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा.
इस दौरान रणबीर कपूर बातचीत की शुरुआत करते हुए कहते है “पिछले हफ्ते से हमारे व्हाट्सऐप फैमिली ग्रुप है में हम सिर्फ यहीं डिसाइड कर रहे हैं कि हम आपको आपको क्या कहकर बुलाएंगे, प्राइम मिनिस्टर जी, प्रधान मंत्री जी. इस बात जवाब देते हुए PM मोदी कहते है “मैं भी आपके परिवार का हूं आपका मन जो कहता है आप वो कहकर बुला सकते है. इस बीच रीमा कपूर कहती है आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, जिस पर PM मोदी तुरंत कट बोल देते है और सब हंसने लगते है.
आगे रीमा कपूर प्रधानमंत्री का इस मुलाकात के लिए का धन्याद करते हुए राज कपूर के गाने के एक लाइन कहती है “मैं ना रहूंगी, ना तू रहोगे लेकिन रहेंगी ये निशानियां”. पीएम मोदी आगे कहते है कि कपूर परिवार बहुत बड़ा योगदान है. राज साहब का 100 जन्मदिन यानी ये अवसर हिन्दुस्तान में फिल्म की स्वर्णिम यात्रा का कालखंड है.
इसके साथ ही PM मोदी राज कपूर पर आधारित एक फिल्म का बनाने का जिक्र करते हुए कहते है “सेंट्रल एशिया में आज भी लोगों के दिल-दिमाग राज साहब राज़ कर रहे है, इसलिए मुझे लगता है ये बहुत बड़ी ताकत है और हमें इसे पुनर्जीवित करना चाहिए। हमें इसी नई पीढ़ी तक जुड़ना चाहिए और ऐसा कोई क्रिएटिव वर्क करना चाहिए।
इसी दौरान राज कपूर के पोते अरमान कहते है कि वो अपने नाना को ट्रिब्यूट देने के लिए उन पर एक फिल्म बना रहे है, जिसके लिए उन्हें काफी रिसर्च की है. हालांकि उन्होंने कभी अपने नाना को देखा नहीं है. इस बात पर जवाब दते हुए PM मोदी कहते है “जब आप रिसर्च करते है तो एक प्रकार से आप उस दुनिया को जीते है. इसलिए आप बड़े भाग्यवान है कि भले ही आपने अपने नाना जी को देखा नहीं लेकिन उन्हें जीने का अवसर आपको मिल रहा है.
मुझे याद है हमारे यहां फिल्मों की ताकत क्या थी. जनसंघ का जमाना था और दिल्ली में चुनाव था. इस दौरान चुनाव में जनसंघ के लोग हार गए तो आडवाणी और अटल जी ने कहा चुनाव तो हार गए अब क्या करेंगे? तो चलो मूवी देखते है. राज कपूर साहब की मूवी देखने गए “फिर सुबह होगी”. आगे PM कहते है जनसंघ के दो नेता पराजय के बाद जाते है और मूवी देखते है “फिर सुबह होगी” और आज फिर सुबह हुई. इसके अलावा PM बताते है “मैं चाइना में था और आपके पिता जी का एक गाना वह पर प्ले हो रहा है. इस दौरान मैंने मेरे साथी को कहा इसको रिकॉर्ड करो, जो मैंने ऋषि साहब को भेजा था.
कपूर परिवार की बहू आलिया भट्ट पीएम मोदी से कहती है कि मैंने आपकी अफ्रीका की क्लिप देखी थी, जहां आप एक जवान के साथ खड़े थे और उस दौरान आप मेरा गाना गा रहे थे. जिसे काफी लोगों ने मुझे भेजा और सभी बहुत खुश हुए. आगे उन्होंने कहा गाना सभी को जुड़ता है भले ही लोग उसे गाने समझ पाए या नहीं।
वहीं आलिया पीएम मोदी से सवाल करती है कि क्या आप गाने सुन पाते हैं? प्रधानमंत्री आलिया के सवाल का जवाब देते हुए कहते है “मैं सुन पाता हूं, क्योंकि मुझे अच्छा लगता है और मौका मिलता है तो मैं ज़रूर सुनता हूं. इसके साथ ही कपूर खानदान के दामाद सैफ अली खान कहते आप पहले प्रधानमंत्री कहते है, जिसने मैं मिला हूं, इस दौरान PM मोदी एक्टर से कहते है “मैं आपके पिता से मिला हूं और मुझे लगा था कि तीनों पीढ़ियों से मिलने का मौका मिलेगा, लेकिन आप लाए नहीं। जिसे सुनकर सभी हंसने लगते हैंं.
रणबीर कपूर बताते है कि “13, 14 और 15 दिसंबर को हम राज कपूर का एक रेट्रोस्पेटिव कर रहे हैं. इस दौरान गवर्नमेंट, NFDC और NFAI ने हमारी बहुत मदद की. हमने उनकी 10 फिल्म रिस्टोर की है. तो हम पूरे हिंदुस्तान में कुछ 160 थिएटर्स और 40 शहरों में की फिल्मे दिखा रहें है. तो 13 तारीख को हमारा प्रीमियर है, जो हम में कर रहे है और हमने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को इसमें बुलाया है”.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी से मिला कपूर परिवार, पीएम ने जेह-तैमूर को दिया खास तोहफा
साल 2024 बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए शादियों के नाम रहा। रकुल और…
निकिता सिंघानिया के ताऊ सुशील सिंघानिया ने बताया कि वह (निकिता) अभी घर पर नहीं…
मानसिक प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने वाले अतुल पहले व्यक्ति नहीं हैं। बल्कि इससे पहले…
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी बुधवार को डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर सदन में अपनी बात रख…
सरसों के तेल न केवल एक पुरानी परंपरा है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी…
बांग्लादेश में भारतीय सेना के सिर्फ दो राफेल फाइटर जेट घुसेंगे और वह घुटनों पर…