Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kapil Sharma की क्यों हो रही रणवीर से तुलना? नए लुक से जुड़ा है मामला

Kapil Sharma की क्यों हो रही रणवीर से तुलना? नए लुक से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली : कॉमेडी किंग कहलाने वाले कपिल शर्मा की तुलना अब रणवीर सिंह से की जा रही है. इसकी वजह क्या है हम आपको बताते हैं. दरअसल हाल ही में कपिल शर्मा ने एक फैशन शो के लिए रैंप वॉक किया है. जहां कपिल का अंदाज़ एक बार फिर हटकर दिखाई दिया. इस वॉक […]

Advertisement
  • August 22, 2022 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कॉमेडी किंग कहलाने वाले कपिल शर्मा की तुलना अब रणवीर सिंह से की जा रही है. इसकी वजह क्या है हम आपको बताते हैं. दरअसल हाल ही में कपिल शर्मा ने एक फैशन शो के लिए रैंप वॉक किया है. जहां कपिल का अंदाज़ एक बार फिर हटकर दिखाई दिया. इस वॉक के दौरान वो पूरी तरह से एनर्जी से भरे नज़र आए. जहां उनके कातिलाना पोज़ अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

रैंप वॉक पर नज़र आए कपिल

जल्द ही कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का नया सीज़न टेलीकास्ट होने वाला है. इस दौरान कपिल शर्मा अपनी अगली फिल्म को लेकर भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में कपिल शर्मा रैंप वॉक करते हुए भी नज़र आए. जहाँ कप्पू की कुछ शानदार फोटोज सुर्खियों में है. ख़ास बात ये है कि इन फोटोज में कपिल लड़कियों की तरह भी पोज़ करते और अपना मज़ाकिया अंदाज़ दिखाते नज़र आ रहे हैं.

वायरल हो रही हैं तस्वीरें

ये तस्वीरें रविवार रात की है जहां कपिल एक इवेंट में पहुंचे थे. वे ‘द बेटी फैशन शो’ का हिस्सा बने थे. कपिल ने अनु रंजन और शशि रंजन के लिए रैंप वॉक कर समां बाँध दिया. जहां ग्लैमर वर्ल्ड के नामी सितारे भी नज़र आए. इस दौरान दो चीज़ों को लेकर कपिल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. पहला उनका बदला हुआ लुक और दूसरा उनकी मजेदार रैंप वॉक रही. जिसमें उनके फैशन को लेकर लोग उन्हें रणवीर सिंह भी बुलाने लगे. हालांकि उनकी एनर्जी भी कुछ इसी तरह की थी.

कपिल शर्मा की रैंप वॉक के साथ उसमें कॉमेडी का पंच भी था. कपिल का चार्म यहां रैंप पर बखूबी दिख रहा था. कॉमेडियन इस फैशन इवेंट में भी फैंस को एंटरटेन करते दिखाई दिए. जहां कपिल का हेयरस्टाइल भी चेंज दिखाई दे रहा है. कपिल ने इस दौरान पिल ब्लैक जैकेट, ब्लैक पैंट, ब्लैक शूज पहना. इस पूरे इवेंट का सबसे फनी मोमेंट था जब कपिल शर्मा वॉक करते दिखाई दिए.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement