Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विवादों के बाद कपिल शर्मा का आया बयान, कहा- ‘खुद के लिए चाहता हूं थोड़ा समय, जल्द करूंगा दमदार वापसी’

विवादों के बाद कपिल शर्मा का आया बयान, कहा- ‘खुद के लिए चाहता हूं थोड़ा समय, जल्द करूंगा दमदार वापसी’

कपिल शर्मा डिप्रेशन में हैं, वो हर रोज 23 गोलियां खा रहे हैं, उन्हें नशे की लत लग गई है और ना जाने क्या क्या. कपिल शर्मा को लेकर ऐसे तमाम बयान आए, लेकिन अब कपिल शर्मा के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है कि वो ठीक हैं और खुद को समय दे रहे हैं. जल्द ही दमदार तरीके से वो एक बार फिर वापसी करेंगे.

Advertisement
  • April 19, 2018 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  कॉमेडियन कपिल शर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. हर तरफ से कपिल को लेकर नेगेटिव खबरें आ रही हैं. कपिल के को-स्टार भी उन पर निशाना साधते नजर आ रहे है. इन सब बातों को कपिल ने खुद खड़ा किया है जहां एक अोक उन्होंने पिछले समय एक वेबसाइट के एडिटर को गालियां दी थी. वही फ्लाइट में सुनील ग्रोवर से हुए झगड़े से सुनील ने शो छोड़ दिया था. अब इन सबके बाद अपने कमबैक शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ शो से वह जनता कि उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाएं, इन सब बातों ने हर जगह से कपिल के लिए परेशानी ही खड़ी की है. अब इन तमाम बातों को खत्म करने के लिए कपिल अपने लिए ‘मी टाइम’ चहाते हैं.

बता दें हाल ही में एक इंटरव्यू में कपिल ने कहा कि इन सब बातों को खत्म करने के लिए मुझे कुछ वक्त चाहिए. सबसे पहले मैं खुद को टाइम देना चहाता हूं. मैनें काफी वक्त तक सबको हंसाया है वादा करता हूं जल्द ही दुबारा उसी उत्साह के साथ वापस आऊंगा. कपिल ने छोटे पर्दे से अचानक गायब होने के बारे में भी बताया कि मैं काफी वक्त से मेहनत कर रहा था. मैं जो कर रहा हूं उससे प्यार है, पर मुझे कुछ समय के लिए थोड़ा ब्रेक चाहिए. प्रॉमिस करता हूं दोबारा लौटूंगा नये प्रोजेक्ट के साथ.

गौरतलब है कि अभी हाल ही में उनके को-स्टार अली असगर ने दावा किया था कपिल डिप्रेशन में है और हाथ पर एक्स गर्लफ्रेंड का नाम लिखवाया हुआ है अली के इस बयान को कपिल ने नकारते हुए कहा अली द्वारा दिया गए बयान से हैरान हूं कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया. बता दें कि अली असगर कपिल के अच्छे दोस्तों में से एक है. आपको बता दे कपिल की तरफ से बयान आया है कि वह इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ वेकेशन पर गये हुए हैं.

सुष्मिता सेन ने कथित बॉयफ्रेंड रिकी मार्टिन के साथ शेयर की अपनी ये पुरानी फोटो

केसरी की शूटिंग के दौरान घायल हुए अक्षय कुमार, डॉक्टर ने दी आराम करने की सलाह

 

Tags

Advertisement