नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स पर चल रहे कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन का आठवां एपिसोड शनिवार को रिलीज किया गया। इस बार एपिसोड में खास मेहमान के रूप में जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल अपनी पत्नी जिया गोयल के साथ और इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति अपनी पत्नी सुधा मूर्ति के साथ पहुंचे। दोनों कपल्स ने अपनी मजेदार बातचीत और किस्सों से शो में चार चांद लगा दिए। इस दौरान कपिल शर्मा की एक चोरी भी पड़की गई.
एपिसोड की शुरुआत में कपिल शर्मा ने दोनों बिजनेसमैन कपल्स का दर्शकों से परिचय कराया और फिर हल्की-फुल्की बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। इसी दौरान सुधा मूर्ति ने एक मज़ेदार विषय पर बात करते हुए कहा कि पतियों को भी अपनी पत्नियों की घरेलू कामों में मदद करनी चाहिए, खासकर जब पत्नी खाना बना रही हो। इस पर कपिल ने मजाकिया लहजे में तुरंत कहा, “हां, मैं भी आज सुबह बर्तन मांज कर आया हूं।” हालांकि कपिल की यह सफाई सुधा मूर्ति की पैनी नजरों से बच नहीं पाई।
सुधा मूर्ति ने कपिल से कहा, “जरा हाथ दिखाइये।” कपिल ने जैसे ही हाथ दिखाए, सुधा मूर्ति ने तुरंत कहा कि जो व्यक्ति बर्तन धोता है, उसके हाथों पर उसकी लकीरें अलग तरह से होती हैं। कपिल के हाथ पूरी तरह से ठीक दिख रहे थे, जिससे उनका झूठ पकड़ा गया। इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े और खुद कपिल शर्मा भी मुस्कुरा कर नीचे देखने लगे। इसके बाद शो में दीपेंद्र गोयल ने अपनी पत्नी जिया गोयल के साथ अपनी लव स्टोरी शेयर की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिया का ताल्लुक मैक्सिको से है और दोनों के मिलने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। वहीं सुधा मूर्ति ने भी अपनी शादी और एनिवर्सरी के कुछ मजेदार किस्से सुनाए, जिसने दर्शकों को खूब हंसाया।
ये भी पढ़ें: ‘मुझे कोई हिला नहीं सकता’ तलाक के 4 महीने बाद नताशा ने किस पर साधा निशाना
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…