बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इटली में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने अपने परिवारवालों की मौजूगी में शादी रचाई. इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने इस कपल को शादी की शुभकामनाएं दी. ऐसे में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दीपवीर को शादी की बधाई दीं. कपिल शर्मा ने ट्विट करते हुए लिखा कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जोड़ी है. भगवान आपको हमेशा खुश रखें.
बता दें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने कोंकणी रीति रिवाज में शादी की. दोनों के परिवार की मौजूगी में शादी हुई. गौरतलब है कि रणवीर सिंह के रीति रिवाज से 15 नवंबर को शादी होगी. आज की शादी के बाद दोनों पति पत्नी हो गए हैं. खबरें हैं कि दोनों 18 नवंबर तक इंडिया लौटेंगे और मुंबई में रिसेप्शन करेंगे.
बता दें करण जौहर ने भी इस कपल को शुभकामनाएं दीं. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर दोनों को बधाई देते हुए लिखा था कि कोई इस खूबसूरत जोड़े की नजर उतार लें क्या गॉर्जियस कपल हैं. बता दें करण जौहर दोनों के ही बहुत करीबी हैं और तीनों की काफी बनती हैं. गौरतलब है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साथ में कई बड़ी फिल्में की है जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुईं. ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में दोनों की कमेस्ट्री दर्शकों को देखने को मिली.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…