Kapil के शो में Raju Srivastav को दी जाएगी श्रद्धांजलि, देखें स्पेशल प्रोमो

नई दिल्ली : यह साल कॉमेडी इंडस्ट्री के लिए काफी दुखद रहा. जहां कॉमेडी किंग भारत के गजोधर भइया राजू श्रीवास्तव ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 42 दिनों तक हॉस्पिटल में जीवन की लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने 22 सितंबर को अपना शरीर त्याग दिया. दुनिया उन्हें हमेशा उनके कमाल के स्टैंड अप कॉमेडी […]

Advertisement
Kapil के शो में Raju Srivastav को दी जाएगी श्रद्धांजलि, देखें स्पेशल प्रोमो

Riya Kumari

  • October 4, 2022 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : यह साल कॉमेडी इंडस्ट्री के लिए काफी दुखद रहा. जहां कॉमेडी किंग भारत के गजोधर भइया राजू श्रीवास्तव ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 42 दिनों तक हॉस्पिटल में जीवन की लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने 22 सितंबर को अपना शरीर त्याग दिया. दुनिया उन्हें हमेशा उनके कमाल के स्टैंड अप कॉमेडी के लिए याद करती रहेगी. वह हमेशा हमारी स्मृतियों में जीवित रहेंगे.

शो का प्रोमो सामने

इसी कड़ी में अब कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले Kapil Sharma अपने शो में राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी मिलती है शो के लेटेस्ट प्रोमो से जिसके शुरुआत में राजू शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े कलाकारों के साथ दिखाई दे रहे हैं. ये सभी उनकी अनदेखी तस्वीरें हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में आवाज़ आ रही है कि “इस हफ्ते राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने के हास्य जगत के दिग्गज कलाकार.” कपिल शर्मा और कई हास्य कलाकारों को शो पर देखा जा सकता है. कपिल का इंट्रो भी राजू श्रीवास्तव की तारीफ से ही शुरू होता दिखाई दे रहा है.प्रोमो में कपिल को कहते हुए सुना जा सकता है कि आज हम सब राजू को हंसते-हंसते ट्रिब्यूट देंगे.

दिखे नए किरदार

इसके अलावा प्रोमो में कपिल के शो में कई नए कॉमेडियंस को भी देखा जा सकता है. जिसमें एक करण जौहर के मशहूर शो कॉफी विद करण का स्पूफ भी शामिल है. इसका नाम कॉफी विद चूरण रखा गया है. प्रोमो के आते ही अब फैंस इंतज़ार कर रहे हैं कि कब ये एपिसोड आएगा. बता दें, इस हफ्ते आप फिर कपिल शर्मा को नई कास्ट के साथ टीवी पर देख सकेंगे. इस प्रोमो से ये तो साफ़ है कि ये एपिसोड काफी यादगार रहने वाला है.

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Government Banks Merger Rules Consumers: सरकारी बैंकों के विलय से आम खाताधारक पर क्या पड़ेगा फर्क, जानें आपके बैंक खाते का क्या होगा

Advertisement