मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही अपने नए कॉमेडी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ टीवी पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं. इसी बीच कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई कहासुनी की खबरें फिर से चर्चा में आ गई है. सुनील ग्रोवर ने ट्वीट कर बताया कि कपिल शर्मा ने अपने नए शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के लिए उनके साथ कोई संपर्क नहीं किया हैं. हाल ही में, ट्विटर पर हुई एक बातचीत में, सुनील ग्रोवर को एक प्रशंसक द्वारा कपिल के शो में शामिल होने के लिए कहा गया. इस ट्वीट के जवाब में, सुनील ने बताया कि उन्हें इस इस शो के लिए कोई कॉल नहीं आया. हालांकि, यह सुनते ही कपिल ने भी सुनील ग्रोवर को उन्हीं के अंदाज में कहा कि कृपया अफवाहे ना फैलाए कि मैंने तुम्हें नहीं बुलाया.
अबतक सुनील ग्रोवर का इस पर कोई जवाब नहीं आया है. लेकिन एक बार फिर दोनों के बीच ट्वीट के जरिए कहासुनी हो गई है. बता दें, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने साथ में अपने पिछले शो में अपनी कॉमेडी और कॉमिक टाइमिंग के जरिए फैंस को खूब हंसाया था. लेकिन दोनों के बीच हुई लड़ाई ने दोनों को अलग अलग शोज करने पर मजबूर कर दिया जिसके बाद से ही फैंस इनको साथ में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म फिरंगी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं और फिर उनकी खराब सेहत के चलते कपिल शर्मा के फैंस टीवी पर उनका इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब कपिल शर्मा अपने नए शो के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच अपने शो के जरिए फिर वहीं धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वहीं खबर हैं कि, सुनील ग्रोवर भी बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे के साथ नया शो करने वाले हैं.
फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा के पहले एपिसोड की सामने आईं झलकियां, टीम मेंबर के साथ कॉमडी किंग आए नजर
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…