Kapil Sharma Sunny Leone Photo: कपिल शर्मा इन दिनों अपने नए शो को लेकर काफी उत्साहित है. 29 दिसंबर से शो का नया सीजन शुरू हो रहा है और कपिल शर्मा के पहले गेस्ट रणवीर सिंह बनने वाले है. रणवीर सिंह के बाद शो में सनी लियोनी भी नजर आएंगी जिसकी शूटिंग हो चुकी है. सनी लियोनी को देखते ही कपिल शर्मा उनके लिए गाना गाने लगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के साथ 29 दिसंबर से टीवी पर वापसी करने जा रहा है. शो के पहले गेस्ट के तौर पर एक्टर रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी और सारा अली खान नजर आएंगे. शो के कई प्रोमो रिलीज हो चुके है जिसमें सलमान खान भी नजर आने वाले है. और अब शो में सनी लियोनी भी अपनी सेक्सी अदा का जादू बिखरेने आ गई है. रेड शॉर्ट ड्रेस में सनी लियोनी काफी हॉट और खूबसूरत नजर आ रही है.
सनी लियोनी को देखते ही कपिल शर्मा भी कहां रुकने वाले थे, वो भी सनी लियोनी को देखते ही गाना गाने लगे. दोनों की सेट पर इस मस्ती को कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी देख रहे थे. शो में सनी लियोनी और कृष्णा अभिषेक अपने नए गाने लवली एक्सीडेंट को प्रमोट करने पहुंचे है. कपिल शर्मा 29 दिसंबर से टीवी पर एक बार फिर दर्शकों को अपने कॉमेडी अंदाज से हंसाने आ रहे है.
1 साल के गैप के बाद कपिल शर्मा के फैन्स उन्हें टीवी पर वापसी करता देख काफी उत्साहित हो गए है. 12 दिसंबर को गर्लफ्रेंड गिन्नी चथरथ से शादी के बाद कपिल शर्मा शो के साथ साथ अपनी नई जिंदगी की शुरूआत कर रहे है. शो में कपिल शर्मा के साथ शो में उनके पुराने साथी चंदन प्रभाकर और किकू शारदा भी नजर आएंगे. हालांकि, कपिल शर्मा से पहले सुनील ग्रोवर भी अपना शो कानपुर वाले खुराना लेकर टीवी पर आ चुके है और शो ने अपनी अच्छी शुरूआत कर ली है.