Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • box office collection: ‘फिरंगी’ में दर्शकों को कपिल शर्मा नहीं आए रास, दूसरे दिन की कमाई ने किया निराश

box office collection: ‘फिरंगी’ में दर्शकों को कपिल शर्मा नहीं आए रास, दूसरे दिन की कमाई ने किया निराश

कपिल की फिल्म फिरंगी की शुक्रवार की कमाई 2.10 करोड़ रूपए रही,  वहीं बाक्स ऑफिस इंडिया.कॉम के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को यानी दूसरे दिन दो करोड़ रूपए की कमाई की है. इस हिसाब से फिरंगी दो दिन में  4 करोड़ 10 लाख रूपए कमाए. ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस फिल्म के पहले की के कलेक्शन की जानकारी दी थी.

Advertisement
Firangi
  • December 3, 2017 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: छोटे पर्दे पर अपनी शो से दर्शकों का दिल जीतने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी इस शुक्रवार रिलीज हुई है. अपनी फिल्म को लेकर कपिल काफी कॉन्फिडेंट थे लेकिन शुक्रवार फिल्म का जो कलेक्शन रहा वो उन्मीद से काफी कम रहा. कपिल की इस फिल्म की शुक्रवार की कमाई 2.10 करोड़ रूपए रही,  वहीं बाक्स ऑफिस इंडिया.कॉम के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को यानी दूसरे दिन दो करोड़ रूपए की कमाई की है. इस हिसाब से फिरंगी दो दिन में  4 करोड़ 10 लाख रूपए कमाए. ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस फिल्म के पहले की के कलेक्शन की जानकारी दी. दर्शकों को उम्मीद की कपिल इस फिल्म में अपने कॉमेडी मूड को बरकरार रखेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. फिल्म में कॉमेडी का तड़का कम ही लगा है. हालांकि फिरंगी के लिए ये एक अच्छा मौका था दर्शकों का ध्यान खींचने का, क्योंकि इस शुक्रवार सिर्फ दो फिल्मों ने ही बड़े पर्दे पर दस्तक दी जिसमें फिरंगी और सनी लियोनी की फिल्म तेरा इंतजार है. 

आपको बता दें कि कपिल की पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ ने पहले दिन फिरंगी से कहीं ज्यादा अच्छा कलेक्शन किया था. फिल्मी पंडितों की माने तो कपिल की इस फिल्म ने पहले दिन करीब 8 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब इसके मुलाबले तो फिरंगी ने काफी निराश कर दिया. हालांकि कपिल इस फिल्म को लेकर काफी कॉन्फिडेंट थे. इस फिल्म को लेकर कपिल ने काफी मेहनत की थी और जमकर प्रमोशन भी किया था.

खैर दो दिन की कमाई से ये तय कर लेना की फिल्म नहीं चलेगी ये थोड़ा ज्यादा हो जाएगा, क्योंकि हाल ही में आई विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु ने भी पहले दिन अच्छा कलेक्शन नही कर पाई थी लेकिन अचानक से कलेक्शन के मामले में फिल्म ने अपनी रफ्तार दिखाई. तो इंतजार कीजिए फिरंगी के लिए भी हो सकता है कि कपिल को दर्शकों का और प्यार मिले और फिल्म के कलेक्शन में तेजी आए. बता दें ये फिल्म कपिल फिल्म में पंजाबी गबरू बने हैं जिसका नाम है मंगा. वहीं फिल्म में कपिल के साथ दो एक्ट्रेस मोनिका गिल और इशिता दत्ता भी हैं. इसके अलावा फिल्म के एक गाने में कपिल शर्मा की मां, उनकी बहन और उनकी भाभी भी नजर आ रहे हैं. फिरंगी के जरिए कपिल प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं. राजीव ढिंगरा ने फिरंगी की कहानी लिखने के साथ ही इसे डायरेक्ट भी किया है.

प्रियंका चोपड़ा-दीपिका पादुकोण को पछाड़ते हुए सनी लियोनी ने एक बार फिर मारी बाजी

Photos: भारती सिंह ने लगाई हर्ष के नाम की मेहंदी, आज करेंगी शादी

 

https://youtu.be/bnSZgP_9HYA

 

Tags

Advertisement