नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. कपिल शर्मा की ये फिल्मी करियर में दूसरी फिल्म है. इससे पहले वो किस किस को प्यार करूं में लीड रोल में नजर आएं थे. कपिल शर्मा के करियर की ये दूसरी फिल्म है जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म भी कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन करने वाली है. कपिल शर्मा ने इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया को दिए गए इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए.
इंटरव्यू के दौरान जब दीपक चौरसिया ने कपिल शर्मा से उनके और सुनील ग्रोवर के रिश्ते के बारे में पूछा तो उन्होंने रिवील किया कि मैं सुनील ग्रोवर से बहुत प्यार करता हूं और मैं चाहता हूं कि सुनील के साथ फिर से काम करूं. इसके आगे सुनील से लड़ाई होने पर उन्होंने कहा कि जो भी हुआ गलत हुआ. मैं उस बारे बहुत सोचता हूं. मैं भगवान नहीं हूं. आम इंसान हूं. हर किसी के साथ ये होता है. जब आप परिवार की तरह रहते हैं तो कुछ चीजें हो जाती है. मैने चीजों को दिल पर ले लिया इसलिए लगा कि अब मैं शो नहीं कर पाउंगा. मैं सुनील से बहुत प्यार करता हूं चाहूंगा कि हम फिर से साथ काम करें.
गौरतलब है कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की गहमागहमी इतनी बड़ गयी थी कि सुनील ग्रोवर को शो छोड़ना पड़ गया था. जिसके बाद मीडिया की सुर्खियों में कई दिन तक ये विवाद चला था. कहा तो गया कि फ्लाइट विवाद के बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच दूरियां बढ़ गयी थी. जिसे लेकर आज कपिल शर्मा ने साफ किया कि वो आज भी उनसे बहुत प्यार करते हैं और आगे उनके साथ काम भी करना चाहेंगे.
गुलबदन का मुजरा देखते हुए पाया गया फिरंगी कपिल शर्मा, इंटरनेट पर वायरल हुआ गाना
अब 1 दिसंबर को ‘पद्मावती’ नहीं कपिल शर्मा की ‘फिरंगी’ होगी रिलीज
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…