Kapil Sharma Show नई दिल्ली : कपिल शर्मा के शो में फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की पूरी टीम पहुंची। विक्रम, कार्थी, तृषा, जयम रवि ने शो में आ के हंसी के खूब ठहाके लगाए। कपिल ने विक्रम से आइकॉनिक सवाल किया कि कभी आपने सोचा था कि कपिल शर्मा के शो में आएंगे? इसका विक्रम ने […]
नई दिल्ली : कपिल शर्मा के शो में फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की पूरी टीम पहुंची। विक्रम, कार्थी, तृषा, जयम रवि ने शो में आ के हंसी के खूब ठहाके लगाए। कपिल ने विक्रम से आइकॉनिक सवाल किया
कि कभी आपने सोचा था कि कपिल शर्मा के शो में आएंगे? इसका विक्रम ने बहुत मजेदार जवाब दिया कि कपिल कि बोलती ही बंद हो गयी।
30 सितंबर को पोन्नियिन सेल्वन बड़े पर्दे पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस मल्टीस्टारर फिल्म के ट्रेलर, गानों ने जबरदस्त बज क्रिएटर दिया है. फिल्म के स्टारकास्ट प्रमोशन में व्यस्त चल रहे है.
पोन्नियिन सेल्वन के सितारों ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ही आए हुए है। ये एपिसोड आने वाले वीकेंड में ऑनएयर होगा. लेकिन शो के प्रोमो रिलीज कर दिए गए हैं जो बहुत ज्यादा मजेदार हैं.
ये शो का प्रोमो वीडियो देख आपको पता चल जाएगा कि शो में कितनी मस्ती और धमाल होने वाला है. कॉमेडी किंग कपिल के शो में ऐश्वर्या राय बच्चन को छोड़कर फिल्म के सभी सितारे पहुंचे हैं.
विक्रम, कार्थी, तृषा, जयम रवि ने कपिल शर्मा शो में आकर हंसी के खूब ठहाके लगाए जा रहे है. पोन्नियिन सेल्वन स्टार कपिल ने विक्रम से अपना आइकॉनिक सवाल पूछा कि क्या उन्होंने कभी सोचा था
कि वे द कपिल शर्मा शो में कभी आएंगे? इसका साउथ स्टार विक्रम ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया, जिससे कि कपिल शर्मा की बोलती ही बंद हो गई.
विक्रम ने बताया- मैंने कभी नहीं सोचा था. जब मैं 8वीं क्लास में था. 1976 के समय, आप पैदा भी नहीं हुए होंगे. उस समय ये पहले से लिख चुका था
कि कपिल शर्मा शो में मैं जाऊंगा. विक्रम का ये मजेदार जवाब सुनकर कपिल दंग हो जाते है. ये सुनकर ऑडियंस की हंसी बंद नहीं होती. एक और मजेदार मोमेंट हुआ जहां कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने साउथ स्टार विक्रम को सलाह भी दी.
विक्रम ने कुछ समय पहले ही ट्विटर ज्वॉइन किया है. इसीलिए कपिल ने उन्हें सावधान करते हुए बताते- मैं आपको ट्विटर के बारे में कुछ बताना चाहूंगा.
ट्विटर बहुत रिस्की है थोड़ी व्हिस्की लेने के बाद. ये मेरा निजी अनुभव है. कॉमेडी किंग ने अपने ही पुराने विवादित ट्वीट को लेकर खुद को ही रोस्ट किया.