मुंबई: ‘द कपिल शर्मा शो’ में डॉ गुलाटी के किरदार से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने वाले मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने इन दिनों छोटे पर्दे से दूरी बना ली है लेकिन सोशल मीडिया पर वो सक्रीय रहते हैं. अभी उन्होंने अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है, इस फोटो को देखकर हमारी तरह आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल इस फोटो में सुनील अपना चेहरा कपड़े से छुपाए नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने हाथ में एक बच्चे को पकड़ रखा है. सुनील की ये फोटो किसी रेलवे स्टेशन की लग रही है. सुनील के पीछे लोगों की काफी भीड़ भी दिखाई दे रही है. अब सवाल ये उठता है कि आखिर सुनील ने अपना चेहरा क्यों छुपाया हुआ है.
तो चलिए हम बताते हैं कि सुनील अपने बेटे के साथ कहीं ट्रेन से सफर पर जा रहे हैं और हमारे हिसाब से उनके मुंह छुपाने की वजह हो सकता है कि खुद को फैंस से बचाना है. सुनील नहीं चाहते कि उनके फैंस कहीं उन्हें पहचान सकें, इस वजह से सुनील ने अपना फेस कवर कर रखा है. अब बाकी इस बारे में वही अच्छे से बता सकते हैं कि आखिर उन्होंने अपना चेहरा क्यों छुपाया है. सुनील ने अपनी इस फोटो के साथ लिखा है, ‘रात भर का रेलगाड़ी का सफर मस्ती भरा होता है. मोहन को यह बहुत पसंद है. मुझे भी.’
बता दें कि इस साल मई में फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद कपिल शर्मा और सुनील अलग हो गए थे लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही कपिल ने घोषणा की थी कि वे कपिल शर्मा के साथ एक नया प्रोजेक्ट शुरू करेंगे. हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं सामने आई है. कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब कपिल और सुनील की रहें अलग हो गई हैं. साल 2014 में भी सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा का शो छोड़कर चले गए थे और उन्होंनें अपना शो ‘मैड इन इंडिया’ शुरू किया था. सुनील का यह शो ज्यादा नहीं चल सका और आखिरकार उन्होंने कपिल के शो में वापिसी कर ली.
बिग बॉस-11 एपिसोड 57 अपडेट: पुनीश ने आकाश पर फेंका जूता, हितेन और विकास की चोरी हुई कॉफी
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…