मुंबई. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा लंबा ब्रेक लेने के बाद टीवी पर फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा से वापसी की है. कपिल यह नया शो गेम पर आधारित है. कपिल का नया शो पुराने शो के अंदाज जैसा ही है. नए शो में कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुमोना चक्रवर्ती नहीं है. कपिल और उनकी टीम तीनों कलाकार को बहुत ही मिस कर रहे है. कपिल शर्मा ट्वीट कर अपनी पुरानी टीम को याद किया है.अली असगर ने कपिल शर्मा ने नए शो शुरू होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी. अली ने ट्वीट किया एंटरटेनमेंट की वापसी हो रही है. कपिल शर्मा को शुभकामनाएं, दुआ है कि फैमिली टाइम के साथ आप सबको एंटरटेन करें.
अली के ट्वीट पर कपिल ने काफी इमोशनल जवाब दिया. कपिल ने पुराने दिनों को याद करते हुए ट्वीट किया अली भाई धन्यवाद, मैं सभी को काफी मिस करता हूं. यह वही जगह है जहं हमने साथ में कॉमेडी नाइट्स की शूटिंग की थी. सिर्फ मैं ही जनता हूं कि आप लोगों के बिना मैं कैसे शूट कर रहा हूं, लव यू…
अली असगर और कपिल शर्मा कई कॉमेडी शो से जुड़ चुके हैं. अली असगर को बिट्टू की दादी के निभाए गए किरदार में कॉमेडी करते हुए लोगों ने काफी पसंद किया था. वही सुनील ने गुथ्थी बनकर लोगों को खूब हसया था.कपिल शर्मा ने नए शो फैंस ने ज्यादा पसंद नही किया है. दर्शक भी कपलि शर्मा के पुरानी टीम को एक साथ देखान चाहती है.
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…