Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा अपनी पुरानी टीम को कर रहे हैं मिस, किया इमोशनल ट्वीट

कपिल शर्मा अपनी पुरानी टीम को कर रहे हैं मिस, किया इमोशनल ट्वीट

जाने माने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' से वापसी की है. नए शो में कपिल शर्मा के साथ उनकी पुरानी टीम सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुमोना चक्रवर्ती नहीं है. कपिल शर्मा अपने तीनों कलाकार को बहुत ही मिस कर रहे है. कपिल शर्मा अपनी पुरानी टीम को याद करते हुए काफी इमोशनल हो गए.

Advertisement
Kapil sharma
  • March 28, 2018 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा लंबा ब्रेक लेने के बाद टीवी पर फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा से वापसी की है. कपिल यह नया शो गेम पर आधारित है. कपिल का नया शो पुराने शो के अंदाज जैसा ही है. नए शो में कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुमोना चक्रवर्ती नहीं है. कपिल और उनकी टीम तीनों कलाकार को बहुत ही मिस कर रहे है. कपिल शर्मा ट्वीट कर अपनी पुरानी टीम को याद किया है.अली असगर ने कपिल शर्मा ने नए शो शुरू होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी. अली ने ट्वीट किया एंटरटेनमेंट की वापसी हो रही है. कपिल शर्मा को शुभकामनाएं, दुआ है कि फैमिली टाइम के साथ आप सबको एंटरटेन करें.

अली के ट्वीट पर कपिल ने काफी इमोशनल जवाब दिया. कपिल ने पुराने दिनों को याद करते हुए ट्वीट किया अली भाई धन्यवाद, मैं सभी को काफी मिस करता हूं. यह वही जगह है जहं हमने साथ में कॉमेडी नाइट्स की शूटिंग की थी. सिर्फ मैं ही जनता हूं कि आप लोगों के बिना मैं कैसे शूट कर रहा हूं, लव यू…

अली असगर और कपिल शर्मा कई कॉमेडी शो से जुड़ चुके हैं. अली असगर को बिट्टू की दादी के निभाए गए किरदार में कॉमेडी करते हुए लोगों ने काफी पसंद किया था. वही सुनील ने गुथ्थी बनकर लोगों को खूब हसया था.कपिल शर्मा ने नए शो फैंस ने ज्यादा पसंद नही किया है. दर्शक भी कपलि शर्मा के पुरानी टीम को एक साथ देखान चाहती है.

Tags

Advertisement