Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘फैमिली विद कपिल शर्मा’ शो का पोस्टर हुआ रिलीज, एक बार फिर हंसाने के लिए तैयार कॉमेडी किंग कपिल शर्मा

‘फैमिली विद कपिल शर्मा’ शो का पोस्टर हुआ रिलीज, एक बार फिर हंसाने के लिए तैयार कॉमेडी किंग कपिल शर्मा

टीवी कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर से लोगों को हंसाने के लिए तैयार हैं. कपिल ने अपने नए कॉमेडी शो के पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्टर में कपिल ट्रॉली के साथ है और ट्रॉली पर लिखा है फैमिली विद कपिल शर्मा.

Advertisement
Kapil Sharma share a poster New Comedy Show Name Family With Kapil Sharma
  • February 14, 2018 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. छोटे पर्दे के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर से लोगों को हंसाने के लिए तैयार हैं. सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की लड़ाई के कारण कपिल काफी समय तक टीवी से दूर थे. कपिल शर्मा एक बार फिर अपने नए कॉमेडी शो के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इसकी जानकारी कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया से दी है. कपिल ने अपने नए कॉमेडी शो के पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्टर में कपिल ट्रॉली के साथ है और ट्रॉली पर लिखा है फैमिली विद कपिल शर्मा. साथ ही कपिल ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है आप सभी की दुआ की जरूरत है नया शो जल्द ही आने वाला है.

कपिल शर्मा ने शो के नए पोस्टर पर लोगों की काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, कुछ लोगों ने कमेंट किया की बेस्ट ऑफ लक, आपके शो का और इंतजार नही कर सकते है, तो वहीं कुछ यूजर्स ने कहा की फिर से दारू पिकर सुनील ग्रोवर को मारना. 15 में कपिल के नए पोस्टर पर 45306 लाइस मिल चुके है. बता दे कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा.

कपिल शर्मा एक नई उर्जा के साथ वापस टीवी पर आ रहे है. कपिल ने चैट शो में बताया कि यह शो पहले से अलग होगा. अब इस शो में आम लोग भी हिस्सा ले सकते है. कपिल शर्मा को टीवी के साथ- साथ बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू कर चुके हैं. 

https://www.instagram.com/p/BfKXfcQFJmi/?hl=hi&taken-by=kapilsharma

ब्लैक बिकिनी में सुनहरी धूप का मजा लेती मानुषी छिल्लर की हॉट फोटो

वैलेंटाइन डे पर सलमान खान ने शेयर किया लवरात्रि का रोमांटिक पोस्टर, वरीना हुसैन के साथ डांडिया खेलते नजर आए आयुष शर्मा

Tags

Advertisement