मुंबई: कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से सबको हसांते हैं। अब कपिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है। इन तस्वीरों में कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ अलग इलैक्ट्रिक स्टैंडिंग स्कूटर पर नजर आ रहे हैं। ब्लैक कलर के इस स्कूटर पर दोनों पार्क के किनारे सनसेट व्यू ले मजे लेते दिख नजर आ रहे हैं। दोनों ठंडी हवा और आसपास के माहौल के मजे लेते नजर आ रहे हैं।
फैंस का मनोरंजन करने और उन्हें हर वीकेंड गुदगुदाने की जब बात आती है तो हमेशा कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम सबसे आगे होता है। कॉमेडियन आजकल परिवार संग विदेश में पहुंचे हुए हैं। सोशल मीडिया पर वह अपनी निजी जिंदगी के अपडेट्स देते दिख रहे हैं। हाल ही में कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ संग एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखने के बाद आपको भी दोनों की क्यूट केमिस्ट्री से प्यार हो जाएगा।
कपिल शर्मा ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हमेशा की तरह गिन्नी की जीत हुई। यह मेरी पार्टनर हैं। इसके साथ ही कपिल शर्मा ने शर्माने वाली इमोजी बनाई। फैंस कॉमेडियन के इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं। रेड हार्ट इमोजी और वीडियो को ‘कूल’ बताते हुए फैंस कमेंट कर रहे हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने दम पर टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक पहचान बनाई है।
दोनों की लव स्टोरी के बात करे तो कपिल शर्मा से गिन्नी चतरथ तीन साल जूनियर थीं। दरअसल कपिल जहां कमर्शियल आर्ट्स में पीजी डिप्लोमा कर रहे थे, वहीं, गिन्नी उस समय जालंधर के कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही थीं। उस समय कपिल शर्मा आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। इसी वजह से वह अपना खर्चा उठाने के लिए थिएटर किया करते थे। कपिल एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में जाया करते थे।कपिल को गिन्नी पसंद थी। वह एक अच्छी विधार्थी भी थीं। ऐसे में कपिल शर्मा ने गिन्नी को अपना असिस्टेंट बनाया। एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने मजाक -मजाक में कहा था कि शादी के बाद गिन्नी उनकी टीचर बन गई हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…