नई दिल्ली, Kapil Sharma Revealed कपिल शर्मा इन् दिनों अपने सभी विवादों पर खुलकर बात करते नज़र आ रहे हैं. अपने नेटफ्लिक्स शो आय एम् नॉट डन येट में कॉमेडी किंग ने कई किस्से सुनाए जिसमें से एक शाहरुख खान से भी सम्बंधित है. आइये बताते है क्या है वो किस्सा.
अपने नेटफ्लिक्स शो में कपिल ने एक किस्से में बताय की कैसे वह रात के तीन बजे शाहरुख़ खान के घर मन्नत नशे की हालत में जा पहुंचे थे. कपिल ने बताया, उनकी एक कजिन मुंबई आई हुई थी. उस समय उसने रात के तीन बजे शाहरुख़ खान का घर मन्नत देखने की ज़िद की. उन्होंने नशे की हालत में उसकी ये ज़िद मान ली. जब वह शाहरुख़ के बंगले में पहुंचे तो वह पर पार्टी हो रही थी. कपिल ने बताया की उस समय उन्होंने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया. गार्ड ने समझा की उन्हें पार्टी में इन्वाइट किया गया है तो उनको और उनकी कजिन को अंदर जाने दिया गया. नशे की हालत में कपिल भी अंडर जा पहुंचे.
जब अपनी कजिन के साथ कपिल शाहरुख़ के मन्नत में जा पहुंचे तो उन्हें ऐसा लगा की वह कुछ सही नहीं कर रहे हैं. ये सोच कर वह वहां से निकलने ही लगे थे की तभी शाहरुख़ के मैनेजर ने उन्हें अंदर आने का न्यौता दिया. उस समय रात के कुछ 3 बज रहे थे. कपिल आगे बताते हैं, की उस समय मेरी हालत भी क्या थी, कपडे क्या मैं निक्कर में था, नशे में चूर पान चबा रहा था. घर का गेट खुला तो सामने गौरी भाभी अपनी सहेलियों के साथ बैठी थी. मैंने उनको नमस्ते. कहा उन्होंने मुझे बताया की शाहरुख़ अंदर हैं.
कपिल ने आगे बताया जब वह शाहरुख़ खान से जब वह मिले तब अभिनेता अपने अंदाज़ में डांस कर रहे थे. शाहरुख़ खान से मिलते ही कपिल ने अपने किये के लिए माफ़ी मांगी. कपिल बताते हैं, मैंने उनसे कहा, कि भाई सॉरी मेरी कजिन आयी हुई थी उसने आपका घ देखने की ज़िद की तो मैं अंदर आ गया क्योंकि दरवाज़ा खुला हुआ था. इसपर जो जवाब शाहरुख़ ने इसपर जो जवाब दिया उसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. शाहरुख़ ने कपिल को कहा की अगर मेरे बैडरूम का दरवाजा खुला होता तो तब भी क्या तू अंदर आ जाता?
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है,…
बिधूड़ी के बयान पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल बुरी तरह भड़क उठे…