Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • छोटे पर्दे पर जल्द होगी कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की वापसी, शो का नाम होगा ‘फैमिली विद कपिल शर्मा’

छोटे पर्दे पर जल्द होगी कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की वापसी, शो का नाम होगा ‘फैमिली विद कपिल शर्मा’

कॉमेडियन कपिल शर्मा की कॉमेडी के फैन तो हर उम्र के लोग हैं, काफी समय से टीवी से गायब कपिल शर्मा एक बार फिर कॉमेडी के नए अवतार के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि एक बार फिर कपिल लोगो को हसाने में कितने कामयाब हो पाते हैं.

Advertisement
Happy Birthday Kapil Sharma: how he is become comedy king to controversy king
  • February 12, 2018 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टीवी की दुनिया में कॉमेडी के बादशाह नाम से प्रसिद्ध कपिल शर्मा एक बार फिर से टीवी की दुनिया में वापसी की तैयारी कर चुके हैं. काफी समय तक टीवी से दूर रहने के बाद कपिल शर्मा एक बार फिर अपने नये कॉमेडी शो के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं. हाल ही में कपिल के आने वाले शो का प्रोमो रिलीज हुआ था. कपिल शर्मा के शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं और लोगों को पसंद भी आ रहा हैं. बता दे कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा.

कपिल शर्मा ने हाल ही में फेसबुक लाइव चैट के दौरान अपने शो के नाम की भी घोषणा कर दी हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बताया कि उनके नये शो का नाम फैमिली विद कपिल शर्मा होगा. साथ ही उन्होनें बताया कि उनके इस शो को देखने के लिए सिर्फ कुछ खास दर्शक ही सेट पर नहीं जाएंगे बल्कि आम दर्शक भी अब इस शो का हिस्सा बन सकते है. कपिल शर्मा को टीवी के साथ- साथ बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू कर चुके हैं. 

कपिल शर्मा की अब तक दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. उनकी पहली फिल्म किस किस से प्यार करू ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई थी और इसी फिल्म से कपिल शर्मा की पहचान एक कॉमेडियन के साथ-साथ एक्टर के रुप में हुई थी. 

बता दें कपिल शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसपर कैप्शन में लिखा था नया दोस्त मिल गया आपको बता दे कपिल शर्मा का यह नया दोस्त कोई और नहीं बल्कि जू नस्ल का डॉगी है.

असम की मेखला चादर ओढ़े गजब की खूबसूरत लग रही हैं निया शर्मा

मल्लिका शेरावत ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर मांगी मदद, कहा- बार-बार वीजा रिजेक्ट हो रहा है

Tags

Advertisement