बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हर वीकेंड पर द कपिल शर्मा शो टीवी पर प्रसारित होता है जिसमें बॉलीवुड जगत से किसी न किसी सेलेब की एंट्री होती है. जहां रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहर से लेकर काजोल, सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान जैसे तमाम सितारें पहुंच कर फैंस के लिए इस शो को और इंटरस्टिंग बना देते हैं. हाल में ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की टीम और बधाई हो की टीम इस शो में नजर आईं. हाल में ही एक्ट्रेस नीना गुप्ता, और गजराज राव के एपिसोड के दौरान, कपिल शर्मा ने शो की जज अर्चना पूरन सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्दधू को लेकर मजाक किया. जोकि काफी फैंस को रोचक लगा.
दरअसल द कपिल शर्मा शो में शनिवार के एपिसोड में नीना गुप्ता और गजराज राव शो में आए. इस दौरान कपिल शर्मा ने शो में नवजोत सिंह सिद्धू बनकर अर्चना पूर्ण सिंह को लेकर एक लेटर लिखा. जिन्होंने कहा कि मेरी सीट खाली कर दो. शो में कपिल शर्मा दर्शकों को बताते हैं कि अर्चना कितनी लकी हैं क्योंकि आज भी उनके पति परमीत उन्हें लव लेटर भेजते हैं. इस तरह बोलकर वह एक लेटर पढ़ने लगते हैं.
अर्चना के लिए कपिल ने लेटर पढ़ते हुए कहा, ‘अर्चना, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, मैं तुम्हारी आयु की कामना करता हूं और दुआ करता हूं. मुझे उम्मीद है कि तुम स्वस्थ हो जाओगी और इस जज की कुर्सी पर फिट न आओ. मैं आपके लिए अपना घर काम, शहर छोड़ सकता हूं लेकिन तुम मेरी सीट खाली कर दो… तुम्हारा प्यारा नवजोत सिंह सिद्धू.
इस प्रैंक के सुनने के बाद सभी जोर जोर से हंसने लगते हैं और अर्चना पूर्ण सिंह सीट से खड़ी होती हैं. वह कहती हूं कि लीजिए मैंने नवजोत जी के लिए सीट खाली कर दी…लेकिन सिर्फ दो मिनट के लिए. इसके बाद वह दोबारा सीट पर बैठ जाती हैं.
बता दें नवजोत सिंह सिद्धू अपने विवादित बयान के चलते शो से हटा दिए गए. इससे पहले तक वही द कपिल शर्मा शो के जज हुआ करते थे. उन्हें शो से बाहर करने के बाद कपिल शर्मा ने अर्चना पूर्ण सिंह को इस जज की कुर्सी के लिए चुना.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…