Kapil Sharma Prank Archana Puran Singh Navjot Singh Sidhu: द कपिल शर्मा शो में हाल में ही बधाई हो की टीम नीना गुप्ता और गजराज राव आए. इस दौरान कपिल शर्मा ने शो की जज अर्चना पूरन सिंह के साथ जबरदस्त प्रैंक खेला. उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू बन कर इस शो के जज की कुर्सी से कब खाली कर रही हैं मेरी सीट.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हर वीकेंड पर द कपिल शर्मा शो टीवी पर प्रसारित होता है जिसमें बॉलीवुड जगत से किसी न किसी सेलेब की एंट्री होती है. जहां रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहर से लेकर काजोल, सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान जैसे तमाम सितारें पहुंच कर फैंस के लिए इस शो को और इंटरस्टिंग बना देते हैं. हाल में ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की टीम और बधाई हो की टीम इस शो में नजर आईं. हाल में ही एक्ट्रेस नीना गुप्ता, और गजराज राव के एपिसोड के दौरान, कपिल शर्मा ने शो की जज अर्चना पूरन सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्दधू को लेकर मजाक किया. जोकि काफी फैंस को रोचक लगा.
दरअसल द कपिल शर्मा शो में शनिवार के एपिसोड में नीना गुप्ता और गजराज राव शो में आए. इस दौरान कपिल शर्मा ने शो में नवजोत सिंह सिद्धू बनकर अर्चना पूर्ण सिंह को लेकर एक लेटर लिखा. जिन्होंने कहा कि मेरी सीट खाली कर दो. शो में कपिल शर्मा दर्शकों को बताते हैं कि अर्चना कितनी लकी हैं क्योंकि आज भी उनके पति परमीत उन्हें लव लेटर भेजते हैं. इस तरह बोलकर वह एक लेटर पढ़ने लगते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=LQU4mOjRzUQ
अर्चना के लिए कपिल ने लेटर पढ़ते हुए कहा, ‘अर्चना, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, मैं तुम्हारी आयु की कामना करता हूं और दुआ करता हूं. मुझे उम्मीद है कि तुम स्वस्थ हो जाओगी और इस जज की कुर्सी पर फिट न आओ. मैं आपके लिए अपना घर काम, शहर छोड़ सकता हूं लेकिन तुम मेरी सीट खाली कर दो… तुम्हारा प्यारा नवजोत सिंह सिद्धू.
इस प्रैंक के सुनने के बाद सभी जोर जोर से हंसने लगते हैं और अर्चना पूर्ण सिंह सीट से खड़ी होती हैं. वह कहती हूं कि लीजिए मैंने नवजोत जी के लिए सीट खाली कर दी…लेकिन सिर्फ दो मिनट के लिए. इसके बाद वह दोबारा सीट पर बैठ जाती हैं.
बता दें नवजोत सिंह सिद्धू अपने विवादित बयान के चलते शो से हटा दिए गए. इससे पहले तक वही द कपिल शर्मा शो के जज हुआ करते थे. उन्हें शो से बाहर करने के बाद कपिल शर्मा ने अर्चना पूर्ण सिंह को इस जज की कुर्सी के लिए चुना.
https://www.youtube.com/watch?v=mPpTHNZ8nmw