Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kapil Sharma on Alcoholism: मां की खराब सेहत ने छुड़ा दी कपिल शर्मा के नशे की लत, जानिए कॉमेडी किंग का कैसा गुजरा वो बुरा दौर

Kapil Sharma on Alcoholism: मां की खराब सेहत ने छुड़ा दी कपिल शर्मा के नशे की लत, जानिए कॉमेडी किंग का कैसा गुजरा वो बुरा दौर

Kapil Sharma on Alcoholism: द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल शर्मा 18 फरवरी को चंडीगढ़ में थे. कपिल शर्मा वहां ड्रग फ्री इंडिया कैंपेन का हिस्सा बनने पहुंचे थे. इस इवेंट के पहले भी कपिल शर्मा इस मुहिम से जुड़ी हुईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. चंडीगढ़ पहुंचे कपिल शर्मा ने इवेंट में खुलकर अपनी शराब की लत पर बात की.

Advertisement
Kapil Sharma on Alcoholism
  • February 20, 2019 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल शर्मा 18 फरवरी को चंडीगढ़ में थे. कपिल शर्मा वहां ड्रग फ्री इंडिया कैंपेन का हिस्सा बनने पहुंचे थे. इस इवेंट के पहले भी कपिल शर्मा इस मुहिम से जुड़ी हुईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. चंडीगढ़ पहुंचे कपिल शर्मा ने इवेंट में खुलकर अपनी शराब की लत पर बात की. कपिल शर्मा ने बताया कि कैसे शराब की गलत लत की वजह से उनकी जिंदगी में मुश्किलें आतीं गईं. उनके शो की टीआरपी बिल्कुल ही खत्म हो गई जिसके बाद 2017 में शो को बंद ही करना पड़ा था. कपिल शर्मा ने बताया कि कैसे वो नशे की वजह से शो पर नहीं पहुंच पाते थे और शूट्स कैंसिल करना पड़ता था.

अपने शराब की लत को छोड़ने के लिए कपिल शर्मा को रिहैब सेन्टर तक जाना पड़ा था. कपिल ने बताया कि कैसे शराब की आदत की वजह से ही द कपिल शर्मा के सेट पर उनक् अपने को- स्टार्स के साथ झगड़े हुए, नशे की हालत में ही उनके और सुनील ग्रोवर के बीच हाथा- पाई की नौबत आ गई थी. जिसके बाद सुनील शो छोड़कर चले गए थे.

https://www.youtube.com/watch?v=acr_lF4Xw6Q

कपिल शर्मा के साथ इस इवेंट में संजय दत्त भी नजर आएं. उन्होंने भी चंडीगढ़ में पहुंचे अपने फैन्स से ड्रग्स की लत से दूर रहने की बात कही. कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर इवेंट की तस्वीरें भी शेयर कीं हैं और चंडीगढ़ की जनता का उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया.

Kapil Sharma on Navjot Singh Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयान पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- देश में कई और अहम मुद्दे पर चर्चा जरूरी

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह आज नजर आएंगी अर्चना पूरण सिंह

https://www.instagram.com/p/BuF3Q8ynC_n/

https://www.instagram.com/p/BtzglZ4Huo1/

https://www.instagram.com/p/Bt-r0_FH_sG/

Tags

Advertisement