Advertisement

Kapil Sharma On Akshay : अक्षय के साथ मीडिया में नाराज़गी वाली बात पर बोले कपिल, तानातानी की ये थी वजह

Kapil Sharma On Akshay नई दिल्ली, Kapil Sharma On Akshay कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अब धीरे-धीरे अपने सभी राज़ और जीवन के विवादों पर स्पष्ट बात करते नज़र आ रहे है. इस बार उन्होने बॉलीवुड के खिलाड़ी सुपर स्टार अक्षय के साथ अपने विवाद पर खुलकर बात की है. जहाँ उन्होंने नाराज़गी का कारण भी […]

Advertisement
Kapil Sharma On Akshay : अक्षय के साथ मीडिया में नाराज़गी वाली बात पर बोले कपिल, तानातानी की ये थी वजह
  • February 8, 2022 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kapil Sharma On Akshay

नई दिल्ली, Kapil Sharma On Akshay कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अब धीरे-धीरे अपने सभी राज़ और जीवन के विवादों पर स्पष्ट बात करते नज़र आ रहे है. इस बार उन्होने बॉलीवुड के खिलाड़ी सुपर स्टार अक्षय के साथ अपने विवाद पर खुलकर बात की है. जहाँ उन्होंने नाराज़गी का कारण भी अब बताया है.

कॉमेडी किंग और खिलाडी में होने लगी तानतानी

कुछ दिनों से अक्षय कुमार और कपिल शर्मा के बीच अनबन की खबरें तेज़ हैं. बता दें विवाद खुद कपिल के शो से शुरू होता है, जहां अक्षय पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ की प्रोमोशंस के लिए अपनी लीड स्टार सारा अली खान और आनंद एल. रॉय के साथ आए थे. अक्सर अपने शो में कपिल पब्लिक के हवाले से सवाल-जवाब करते हैं. इस बार कॉमेडी किंग ऐसा सवाल करते नज़र आए जिसे सुन अभिनेता ने उनसे ये पूछ डाला की ये सवाल शायद आपका तो नहीं.

नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू का हुआ ज़िक्र

कपिल के अजीब सवाल पर जब अक्षय ने उन्हें सामने से प्रश्न करना शुरू किया तो कपिल ने अभिनेता द्वारा लिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू की बात छेड़ दी. उन्होने कहा कि आपने भी जब एक पॉलिटिशियन का इंटरव्यू लिया था तो अपने ड्राइवर के बेटे के हवाले से पुछा था, की आप आम चूस कर खाते हैं की काट कर. तो इसपर अक्षय ने भी अपनी हाजिर जवाबी से कह डाला ‘पहले तू पॉलिटिशियन का नाम ले.’ उन्होने ये भी कहा की ‘अगर वह असली आदमी है तो उनका (प्रधानमंत्री) का नाम लें.’

मज़ाक में उडी बात पर था विवाद?

कॉमेडी किंग ने अक्षय का ये चैलेंज नहीं माना और बात उस समय हसी मज़ाक में उड़ गयी. यही मज़ाक आने वाले विवाद का कारण बन गया. मसलन, अक्षय ने सोनी टीवी से रिक्वेस्ट की थी कि यह बात हरगिज़ टेलीकास्ट न की जाए. पर बाद में यह क्लिप सोशल मीडिया पर लीक हो गयी. जिस कारण उन्होनें अब कपिल शर्मा के शो में जाने से इंकार कर दिया. अक्षय की अगली फिल्म बच्चन पांडेय की प्रमोशन के लिए भी उन्होंने डेट्स कैंसिल कर दी.

मेरे और पाजी के बीच हो चुकी है बात – कपिल

बाद में इस मामले में कपिल ने एक ट्वीट से साडी बात क्लियर की. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘दोस्तों सोशल मीडिया और ख़बरों में मैं अपनी और अक्षय पाजी के बारे में खबरें पढ़ रहा था. मैं बताना चाहता हूँ की हमने सब कुछ अब सॉट कर लिया है. वो मेरे बड़े भाई है जो मुझसे कभी भी नाराज़ नहीं हो सकते.’ इसी के साथ कपिल ने ये भी क्लियर कर दिया की उनके शो में अक्षय पाजी जल्द ही अपनी अगली फिल्म को लेकर भी आने वाले है.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement