Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kapil Sharma looks: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की हुई ऐसी हालत, बढ़े वजन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर

Kapil Sharma looks: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की हुई ऐसी हालत, बढ़े वजन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर

Kapil Sharma looks: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा हाल ही में मुंबई लौटे हैं. कपिल मुंबई एयरपोर्ट पर अपने डॉगी चीकू के साथ नजर आये हैं. कपिल की एयरपोर्ट लुक की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायलर हो रही है. कपिल फोटो में बढ़े हुए वजन और आखों के नीचे डार्क सर्कल साफ नजर आ रहे हैं. कपिल के इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रॉल किया जा रहा है.

Advertisement
Kapil-Sharma-looks
  • June 21, 2018 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फेमस कॉमेडी किंग कपिल शर्मा लंबे समय से पर्दे से गायब थे. इतना ही नही कपिल ने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी. लेकिन अब कॉमेडियन कपिल शर्मा मुंबई लौट आये हैं. कपिल मुंबई एयरपोर्ट पर अपने डॉगी चीकू के साथ नजर आये है. कपिल की एयरपोर्ट लुक की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि, कपिल मुंबई एयरपोर्ट पर ब्लू कलर के ट्रेक सूट पहने हुए हैं इन फोटो में काफी बढ़े हुए वजन के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही उनकी आखों में डार्क सर्कल्स साफ नजर आ रहे हैं.

कपिल के इस लुक को देख कर हर कोई हैरान है. हमेशा फिट नजर आने वाले कपिल की ऐसी हालत हो जाएगी सोचा नहीं था. कपिल के इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रॉल करना शुरु कर दिया है. कुछ यूजर्र जहां कपिल पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्र उन्हे जल्द पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. बता दें कि, कुछ समय पहले खबर आई थी कि कपिल खराब तबीयत है जिसके चलते वह पर्दे से गायब हो गये थे.

गौरतलब है कि, कपिल शर्मा सोनी ‘द फैमिली टाइम विद कपिल’ टीवा शो के बाद से पर्दे से दूरी बना ली थी. कपिल शर्मा को लेकर कई तरह की खबरें सामने आई थी. कहा गया था कि, कपिल का जर्नलिस्ट के साथ झगड़ा हो गया था. इस झगड़े की ओडियो भी वायल हुई थी. इसके बाद से कपिल डिप्रेशन में चले गये थे. कपिल को लेकर उनके दोस्तों ने भी साहनुभूति जताई थी. अपनी कॉमेडी से लाखों दिलों पर राज करने वाले कपिल शर्मा के फैंस जल्द ही उनकी पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं.  

https://www.instagram.com/p/BkRhbP5n98y/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BkQt8edBTSp/?utm_source=ig_embed

https://twitter.com/rajkamaltripa16/status/1009669083967549445

https://twitter.com/SimmyMalvi/status/1009657474654367749

कपिल शर्मा को लेकर अली असगर ने बताई ऐसी चौंकाने वाली बात, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

कपिल शर्मा को मिला दोस्त चंदन प्रभाकर का साथ, नेगेटिव खबरों से हैं नाराज

Tags

Advertisement