Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉमेडी किंग Kapil ने दी Amitabh और Salman को मात! इस मामले में निकले आगे

कॉमेडी किंग Kapil ने दी Amitabh और Salman को मात! इस मामले में निकले आगे

नई दिल्ली : टीवी पर कॉमेडी कंग कपिल शर्मा कई कॉमेडियन को अपनी दमदार पंच लाइन से उलझा देते हैं लेकिन इस बार उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स को पछाड़ दिया है. और वो भी ऐसे वैसे स्टार्स को नहीं बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और सलमान खान को. दरअसल अब कपिल शर्मा मोस्ट पॉपुलर नॉन-फिक्शन […]

Advertisement
कॉमेडी किंग Kapil ने दी Amitabh और Salman को मात! इस मामले में निकले आगे
  • November 16, 2022 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : टीवी पर कॉमेडी कंग कपिल शर्मा कई कॉमेडियन को अपनी दमदार पंच लाइन से उलझा देते हैं लेकिन इस बार उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स को पछाड़ दिया है. और वो भी ऐसे वैसे स्टार्स को नहीं बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और सलमान खान को. दरअसल अब कपिल शर्मा मोस्ट पॉपुलर नॉन-फिक्शन पर्सनेलिटीज की लिस्ट में बाजी मार चुके हैं. जहां उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ भी बिग बॉस और कौन बनेगा करोड़पति को पछाड़ चुका है.

इस चीज़ में निकले आगे

टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो, द कपिल शर्मा शो लाखों लोगों को हर हफ्ते खूब हंसाता है. लेकिन अब इस शो की पॉपुलैरिटी से कुछ लोगों को बुरा भी लग सकता है. क्योंकि शो ने बॉलीवुड के दो दिग्गजों के रियलिटी शो को पछाड़ दिया है. जहां ऑरमैक्स ने हाल ही में मोस्ट पॉपुलर नॉन-फिक्शन पर्सनेलिटीज की अपनी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार द कपिल शर्मा शो के कपिल शर्मा पहले नंबर पर रहे हैं. वहीं केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन दूरे नंबर पर और तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर बिग बॉस 16 के होस्ट और कंटे्टेंट हैं. इसमें तीसरे स्थान पर सलमान खान, चौथे पर अब्दु रोजिक व पांचवे स्थान पर एमसी स्टैन रहे हैं. इन पांच हस्तियों ने रियलिटी टीवी शोज़ के दर्शकों के बीच खूब प्यार बटोरा है.

वर्कफ्रंट

बता दें, इन दिनों कपिल शर्मा का टॉक और कॉमेडी शो दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है. इस शो में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां भी नज़र आती हैं. खूब हंसी ठिठोली के साथ दर्शकों को एंटरटेन किया जाता है. वहीं कपिल शर्मा की बात करें तो हाल ही में वह अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. जल्द ही कपिल ‘ज्विगाटो’ फिल्म में नज़र आने वाले हैं. फिल्म को नंदिता दास ने अपना डायरेक्शन दिया है.

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी

Advertisement