बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कपिल शर्मा और अली असगर ने लंबे समय तक एक साथ काम किया है. “द कपिल शर्मा शो” में दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर ने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर विवाद के बाद शो को छोड़ दिया है. अब अली असगर सुनील ग्रोवर के नए शो “कानपुर वाले खुरानाज” में नजर आने वाले है. विवाद के कारण कपिल और अली असगर का प्रोफेशनल रिलेशन तो टूट चुका है लेकिन दोनों के पर्सनल रिलेशन अब भी काफी अच्छे है.
कपिल और अली के बीच की दूरियां अब पहले जैसी नहीं रही. इस बात का खुलासा अली असगर ने खुद किया है. असगर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि कपिल शर्मा ने अपनी शादी का आमंत्रण देते हुए उन्हें फोन किया था. इस दौरान दोनों ने बातचीत की थी. कपिल ने असगर को अपनी शादी में बुलाया भी था. हालांकि असगर ने बताया कि उस समय मैं अपने एक शो के कारण चीन में रहूंगा, जिसके कारण कपिल शर्मा की शादी में शरीक नहीं पाऊंगा. लेकिन अली ने मुंबई में होने वाले कपिल शर्मा के रिस्पेशन में शामिल होने का भरोसा किया.
गौरतलब हो कि छोटे पर्दें पर कॉमेडी के बेताज बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा की पुरानी टीम बिखड़ चुकी है. “द कपिल शर्मा शो” के मुख्य कलाकार रहे सुनील ग्रोवर और अली असगर अब कपिल का साथ छोड़ चुके हैं. लेकिन जल्द ही टीवी पर कपिल और सुनील दोनों अपने-अपने शो के साथ नजर आएंगे. हाल ही में अपनी शादी का खुलासा करने वाले कपिल शर्मा अपने शो के नए एडिशन की शूटिंग शुरू कर चुके हैं.
मशहूर एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा 12 दिसंबर को जालंधर में अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपिल की शादी की तैयारी पूरे जोरशोर से जारी है. हाल के दिनों में कपिल को कई बार शादी का निमंत्रण देते देखा गया है. कपिल के शादी में बॉलीवुड के कई नामी सितारों के जुटने की संभावना जताई जा रही है.
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…