बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा को भारत और विदेशों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में लंदन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में कपिल का नाम दर्ज किया गया है. कपिल भारत और विदेशों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन बन गए हैं. इसके बाद कपिल शर्मा अब दुनिया के सबसे बड़े कॉमेडियन किंग बन गए हैं. कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कपिल को बधाई दी है. गिन्नी ने इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा को मिले सर्टिफिकेट को साझा किया है और इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी भी बनाया है.
स्टैंडअप कॉमेडियन में करियर शुरू करने से पहले कपिल कई कॉमेडी शो में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने कॉमेडी सर्कस, झलक दिखलाजा सीजन 6 और उस्तादों के उस्ताद जैसे कई शो में काम किया है. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. लेकिन यह उनका अलग शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल था जिसने उन्हें काफी प्रसिद्धि दिलाई. कॉमेडी ही नहीं, कपिल ने किस किसको प्यार करूं और फिरंगी जैसी बॉलीवुड फिल्मों के साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है. वर्तमान में 38 वर्षीय कपिल ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्ट कर रहे हैं. इससे पहले कपिल ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ और ‘बेस्ट एक्टर’ जैसे टाइटल भी जीत चुके हैं.
वहीं 2017 में फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी टॉप 100 की लिस्ट में नाम शामिल हो चुका है. इसके अलावा फोर्ब्स ने उन्हें सबसे ज्यादा कमाई वाले टीवी स्टार बताया था. कपिल की उपलब्धि पर, उनके मित्र और सहयोगी किकू शारदा सहित सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है. कीकू भी एक कॉमेडियन हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें कपिल पर गर्व है.
गौरतलब है कि कपिल शर्मा पहले कई विवादों में भी फंस चुके हैं जिसके चलते उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था. सुनील ग्रोवर से पर्सनल विवाद के चलते सुनील ग्रोवर ने फेमस द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया था. हालांकि विवाद थमने के बाद कपिल ने सुनील से मांफी भी मांगी. लेकिन उसके बाद उन्होंने शो को हमेशा के लिए बाय बोल दिया.
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…